Apna Introduction Kaise De- अपना इंट्रोडक्शन कैसे दे? !!!! बहुत लोगो को यह सवाल एक दम आसान लगता है और वो इंटरव्यू वगैरह में इस सवाल के बारे में ज्यादा जानकारी ना लेकर ही चले जाते है। क्योकि उन्हें लगता है, की इसमें बस अपना नाम बता देना होता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर आप किसी इंटरव्यू में Tell about yourself या फिर Introduce Yourself का जवाब केवल अपना नाम बताकर देते है तो यें आपके इंटरव्यू एक्सपीरियंस को बहुत ख़राब कर सकता है।
आईये हम यें जाने की अपना इंट्रोडक्शन कैसे दे? (Apna Introduction Kaise De) इस सवाल का प्रॉपर जवाब क्या है? ताकि आप अपने इंटरव्यू में सोच में ना पड़े, और इंटरव्यू एक्सपीरियंस को बेहतर कर सके।

Table of Contents
अपना इंट्रोडक्शन कैसे दे हिंदी में (Apna IntroductionKaise De)
इंटरव्यू किसी भी प्रकार का हो, इंटरव्यूवर का सबसे पहला सवाल यही होता है की अपना इंट्रोडक्शन दो? या फिर इसे वे अक्सर इंग्लिश में पूछा करते है की “Introduced Yourself” इसीलिए बेहतर होगा की आप इस सवाल का अच्छे से उत्तर दे ताकि इंटरव्यूवर आपसे इंम्प्रेस हो। यहाँ हमने अलग अलग बिन्दुओ द्वारा कुछ टिप्स दिए ब जिन्हे आप निचे देख सकते है, उनकी सहायता से आप अपना इंट्रोडक्शन (Apna Introduction Kaise De) दे सकते है।
1. Greetings (अभिवादन) :-
आप अपने इंट्रोडक्शन की शुरू आत सबसे पहले अभिवादन से करेंगे। इसने आप, Hii Hello, Good Morning, जैसे शब्द बोल सकते है। अगर सवाल हिंदी में हो तो भी आप इन शब्दों का इस्तेमाल कर सकतें है।
2. Name (नाम) :-
अभिवादन के बाद अपने इंट्रोडक्शन में आप अपना नाम बता सकते है। अगर आपका इंटरव्यू इंग्लिश में है तो आप ऐसे बोल सकते – My Name is Rahul या फिर I’m Rahul. एवं अगर सवाल हिंदी में पूछा जाये तो – “मै राहुल हूँ”, बोल सकते है। बेहतर होगा यदि आप इंटरव्यू में पूरा नाम बोले जैसे – My name is Rahul Singh या “मेरा नाम राहुल सिंह” है।
3. Where are you from (आप कहां के रहने वाले हैं?) :-
तीसरे स्टेप में आपको अपना एड्रेस यानि की पता बताना है ताकि आपका इंट्रोडक्शन और ज्यादा शब्दों का हो जिससे इंटरव्यू इम्प्रैशन अच्छा हो। आप अपना जवाब कुछ इस प्रकार दे सकते है – I live in Delhi या I am from Delhi या I belong to Delhi.
4. Age (उम्र) :-
फिर अगले स्टेप में आपको आपकी उम्र बतानी है। इंटरव्यू की दृष्टि से यें एक महत्वपूर्ण पहलु है। इसका जवाब आप कुछ इस प्रकार दे सकते है- “I am 25 years old” या फिर “मै 25 साल का हूँ ” या ” मेरी उम्र 25 साल है”।
5. Designation (पद या ओहदा) :-
इसमें आपको अपने वर्तमान पद के बारे में बताना है। की आप किस पद पर कार्यरत है। जैसे आप टीचर है या वकील है या फिर कोई डेवलपर है। जैसे अगर आप टीचर है तो आप – I am Teacher (मै शिक्षक हूँ) बोल सकते है। वहीं अगर आप वकील है तो आप ” I’m Lawyer” या मै वकील हूँ बोल सकते है।
6. Family (परिवार) :-
इसके बाद इंटरव्यूवर को आपके परिवार से अवगत कराना है। जिसमें आप अपनी परिवार के स्तिथि जैसे आप छोटी फैमिली या जॉइंट फैमिली से बिलोंग करते है बताना है। इसमें आप अपने भाई – बहन की संख्या भी जोड़ सकतें है। जैसे – I have a sister and a brother या I live with my parents.
7. Hobbies (शौक) :-
सातवे और अंतिम स्टेप में आपको अपना शौक बताना है। जैसे अगर आपको जिम करना पसंद है तो आप I love Gym बोल सकते है या फिर अगर आपको क्रिकेट खेलना पसंद है तो आप “I love playing Cricket” बोल सकते है।
ऊपर दिए गए स्टेप्स यदि आप अपने इंट्रोडक्शन पार्ट में शामिल करते है तो निश्चित तौर पर आपका इंटरव्यू एक्सपीरियंस अच्छा होगा। साथ ही इंटरव्यूवर की नजर में आपका फर्स्ट इम्प्रैशन अच्छा होगा।

Apna introduction Kaise de in English :
यहाँ पर मै कुछ पैराग्राफ के जरिये एक सैंपल आंसर की लिस्ट दूंगा जिसे आप पढ़कर अपना इंट्रोडक्शन दे सकते है। 500 इंग्लिश वर्ड और उनके इस्तेमाल के पूरी एक सूचि की पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करे ।
Name :- Rahul Singh, Designation :- Dentist
Example 1 :- Hello, my name is Rahul Singh. I am a 23-year-old dentist based in Ludhiana, Punjab. I am dedicated to providing oral healthcare services to the community, ensuring healthy smiles and promoting overall well-being. My passion for dentistry has driven me to continually improve my skills and stay updated with the latest advancements in the field. I take great pride in being able to contribute to the oral health of my patients and make a positive impact on their lives.
Example 2 :- Hello! My name is Gopal Mishra and I’m a 20-year-old teacher based in the lively city of Delhi. One of my greatest passions in life is teaching, and I find immense joy in sharing knowledge and inspiring my students to learn and grow. When I’m not in the classroom, you’ll often find me on the football field, indulging in my love for playing football. It’s not just a hobby for me; it’s a way to stay active, unwind, and connect with others who share the same interest. Through teaching and football, I strive to make the most out of every day and continue to explore the multifaceted experiences life has to offer.
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ बेसिक प्रश्न
Tell me about yourself. | मुझे अपने बारे में बताएं। |
What are your strengths and weaknesses? | आपकी सशक्तियाँ और कमियाँ क्या हैं? |
Why do you want to work for this company? | आप इस कंपनी में काम करना क्यों चाहते हैं? |
Can you explain your experience with [specific skill or technology]? | क्या आप [विशिष्ट कौशल या प्रौद्योगिकी] के साथ अपने अनुभव को समझा सकते हैं? |
Where do you see yourself in 5 years? | आप 5 साल में खुद को कहाँ देखते हैं? |
Tell me about a challenging situation you’ve faced at work and how you handled it. | कृपया एक ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति के बारे में बताएं जिससे आपने कैसे निपटा? |
Why did you leave your previous job? | आपने पिछली नौकरी क्यों छोड़ी? |
Tell me about a time when you worked in a team. | क्या आप मुझे उस समय के बारे में बता सकते हैं जब आपने एक टीम में काम किया था? |
What motivates you? | आपको प्रेरित क्या करता है? |
How do you handle pressure and tight deadlines? | आप दबाव और सख्त अंतिम मुद्दों को कैसे संभालते हैं? |
निष्कर्ष (Conclusion) :-
Apna introduction kaise de in English के साथ ही हमने आपको अपना इंट्रोडक्शन कैसे दे? (Apna Introduction Kaise De) के बारे में भी बताया। यें इंटरव्यू में पूछा जानेवाले सबसे बेसिक सवालों में से एक है। लेकिन बेसिक के साथ ही यें सबसे महत्वपूर्ण सवालों में से भी एक है। हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी।
Visit Home Page | Click Here |