151+ ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य |Ai Ki Matra Wale Shabd

ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य – नमस्ते दोस्तों !!! स्वागत है आप सभी का , आज के अपने इस जानकारी से युक्त पोस्ट Ai Ki Matra Wale Shabd–में ,आज के इस दौर में बहुत से लोग अपने बच्चे को बेहतर भविष्य के लिए चिंतित रहते है , कुछ लोग शुरू से ही बच्चे की शिक्षा को लेकर जागरूक रहते है।आज के समय में बहुत से लोग अपने बच्चे को इंग्लिश मध्यम से जुड़े हुए स्कूल में शिक्षा के लिए अड्मिशन दिलाते है ।

ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य |Ai Ki Matra Wale Shabd
ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य (Ai Ki Matra Wale Shabd)

अगर आपके के बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते है तो ऐसा हो सकता है की हिंदी सब्जेक्ट में कुछ परेशानी हो ऐसा उनका हिंदी विषय कमजोर है। ऐसा सभी बच्चों में नहीं होता अधिकतर बच्चे हिंदी विषय में भी अन्य विषयों की तरह ही तेज तर्रार होते है लेकिन कुछ बच्चो की हिंदी विषय में थोड़ी असुविधा जरूर होती है। ऐसे में हिंदी विषय की परस्पर जानकारी जरुरी है इसीलिए आज के हमारे इस लेख को तैयार किया जा रहा है इस लेख में हम आपको बताएँगे ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्यऐ की मात्रा वाले शब्द worksheet .



ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य – Ai Ki Matra Wale Shabd

चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और 2 अक्षर वाले ऐ की मात्रा वाले शब्द के बारे में जानते है । इस पोस्ट में सबसे पहले (ऐ की मात्रा वाले शब्द 20) & (ऐ की मात्रा वाले शब्द 10) के बारे में जानते है ।

कैंचीतैशभैंसा
रैलीपैसागैंडा
शैलथैलाधैर्य
बैरबैलमैल
सैन्यजैकमैला
रैनातैसदौड़
मैंनेनैनाशैख़
सैरमैयाखैर
गैसफ़ैनमैच
जैसाचैनभैंसा
कैसाबैठपैर
मैदाकैदीपैदा
दौड़रैनजैन
बैनभैयातैसी
पैसेगैसछैला
नैयामैशनैन
लैरमैयाहैपी
थैले चैत्रहैजा
सैरपैदावैसे
शैलीफैलानैया

तीन अक्षर वाले ऐ की मात्रा वाले शब्द

शैतानमैसूरभैरव
तैराकीडकैतसदैव
तैयारवैभवकन्हैया
कैलाशफैसलाट्रैक्टर
पैदलवैशालीततैया
नैतिकवैश्विकतैराक
सैनिकसैंकड़ाकैरम
कैंसरगैलरीपैमाना
तैयारीटैक्सरैदास
फैसलागौरैयादैनिक
शैक्षिकवैश्विकपैंतीस
शैलेशवैशालीबैचेनी
बैटरीइंग्लैंडबैचेन
बैंगनवैधताचैनल
बैरागीसैलानीक्षैतिज
सैलूनकैमराजैविक
सैंकड़ातैंतीसगवैया
वैष्णवपैगामजैतून
बैराठीउज्जैनशैलेन्द्र

चार अक्षर वाले ऐ की मात्रा वाले शब्द

बेचैनियाँपैंतालीसनैतिकता
पैगम्बरवैचारिकपैंतालीस
शैक्षणिकतैयारियाँकैदखाना
वैज्ञानिकवैवाहिकहैसियत
अनैतिकबैजनाथजैकलीन
पैराशूट…..…….

पाँच अक्षर वाले ऐ मात्रा वाले शब्द

हैदराबादजैसलमेर
हैवानियतसंवैधानिक
गैरकानूनी……….

ऐ की मात्रा वाले शब्द 10

1पैतृक
2पैदल
3कैदी
4पैदावार
5गैरकानूनी
6हैवानियत
7पैराशूट
8बैजनाथ
9जैसलमेर
10हैदराबाद

ऐ मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

1- पैसा

2 – बैंगन 

3- कैंची 

4 – पैर

5 – भैंस 

2 अक्षर वाले ऐ की मात्रा वाले शब्द (PDF) Download

ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य

  • भारत एक अच्छे वैज्ञानिक देश है , यह पर एक से बढ़ कर वैज्ञानिक है ।
  • शैलेन्द्र बैलगाड़ी से घूमने जायेगा ।
  • वैशाली क्यों उज्जैन जा रही  है ।
  • आज भी कैंसर एक गंभीर बीमारी है ।
  • कोरोना आज भी वैश्विक महामारी है ।
  • शैलेश एक अच्छा लड़का है ।
  • शैलेश बिहार का रहने वाला है ।
  • वैसे हम सब को पता है तैरना का अच्छा व्ययाम है।
  • रोहन के भैया मुझसे दो साल बड़े है।
  • मेरे भैया मुझसे दो साल बड़े है।
  • जैसा हम जानते है की हम सब ऑक्सिजन गैस लेते है।
  • प्रेम तुम कैसे हो।
  • राम आज भी बहुत तेज तैरता है।
  • बैटरी को चार्ज करते है ।
  • तेरा भाई बहुत शैतान है।
  • रोहन का भाई आज भी बहुत शैतान है।
  • तेरे भैया कल दिल्ली से आएँगे।
  • पैर में बहुत दिनों से दर्द है।
  • किसके पैर में दर्द है।
  • मुझे 1 मिनट का चैन नहीं है।
  • प्रेम बहुत पैसा कमाता है।
  • रामु को बैगन की सब्जी अच्छा नहीं लगता है।
  • किसको हैजा की बीमारी है।
  • पैदल चलना जरुरी है ।
  • फैसला जैसा भी हो मानना होगा ।
  • मोबाइल की बैटरी बहुत कम है।
VIDEO ALL CREDIT TO CHANNEL OWNER ONLY

ऐ की मात्रा वाले शब्द Worksheet

ग + ै + स =वै + _ + नि + क =
है + _ + रा + बा + द =ब + ै + ल =
दै + _ + क =ह + ै + र + ा + न =
त + ै + य + ा + र = भ + ै + य + ा=
म + ै + द + ा + न= शै + ले + =
क + ै  + ल +ा + स =प + ै + र 

Q1- ऐ की मात्रा वाले शब्द क्या है?

ANS – छैला , फैसला , बैटरी , वैश्विक , वैज्ञानिक , पैसा , जैसा , पैर , हैवानियत…..

Q2 – ऐ की मात्रा वाले शब्द के वाक्य क्या है?

ANS –
1-रोहन का भाई आज भी बहुत शैतान है।
2-तेरे भैया कल दिल्ली से आएँगे।
3-पैर में बहुत दिनों से दर्द है।
4-किसके पैर में दर्द है।
5-मुझे 1 मिनट का चैन नहीं है।
6-प्रेम बहुत पैसा कमाता है।
7-रामु को बैगन की सब्जी अच्छा नहीं लगता है।
8-किसको हैजा की बीमारी है।
9-पैदल चलना जरुरी है ।
10-फैसला जैसा भी हो मानना होगा ।
11- मोबाइल की बैटरी बहुत कम है।

Q3 –हिंदी वर्णमाला में ऐ कौनसे स्थान पर आता है ?

ANS – हिंदी वर्णमाला में 9TH … स्थान पर आता है

Q4 – ऐ की मात्रा के लिए कौन सा शब्द सही है?

ANS – ऐ मात्रा वाले शब्द को उदाहरण के साथ समझते है जैसे, च + ै + त = चैत, स + ै + ल = सैल, म + ै + ल = मेल ……

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य (ऐ मात्रा वाले शब्द) के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपकी जानकरी को बढ़ने वाला होगा ।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद , इस पोस्ट को शेयर जरूर करे । इस तरह के रोचक जानकारी को पाने के लिए जुड़े हमसे —

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

READ MORE ON OYE SONAM

Leave a Reply