(200) A Ki Matra Wale Shabd : अ की मात्रा वाले शब्द

A Ki Matra Wale Shabd & (अ की मात्रा वाले शब्द :):- आज के अपने इस पोस्ट में ‘अ की मात्रा वाले शब्द’ के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे , इस पोस्ट में हम आपको 2 अक्षर वाले और तीन अक्षर वाले इसके साथ ही चार & पांच अक्षर वाले की मात्रा वाले शब्द के बारे में जानकरी देंगे ,आशा करते है आप सभी को ये पोस्ट पसंद आएगा।

जैसा हम सभी लोग देखते है आजकल के बच्चे हर समय मोबाइल फ़ोन को देखते रहते है ,मेरी एक छोटी सी प्रयास है , मोबाइल फ़ोन में माध्यम से ही उनको कुछ जानकरी का चीज़ को बताने का , इंग्लिश मध्यम में पढ़ने वाले बच्चो का हिंदी अक्सर कमजोर रहता है , ऐसे बच्चो को मेरा ये वेबसाइट मदद करेगा ।

चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और इस पोस्ट में हम आपको जो भी अ की मात्रा वाले शब्द के बारे में बतायेगे ,जो आपके जानकरी को और बढ़ाने में मदद करेगा ।

(200) A Ki Matra Wale Shabd

 A Ki Matra Wale Shabd (अ की मात्रा वाले)

चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है , इस पोस्ट में हम आप सभी के लिए “अ की मात्रा वाले शब्दों” की सूची साझा की है। इस पोस्ट में हमनें अ की मात्रा वाले शब्दों को दो अक्षर, तीन अक्षर तथा चार अक्षर वाले शब्दों के रूप में सूची को आप सभी के लिए साझा किया है ।

‘अ’ जो की एक स्वर है जब तक स्वर ‘अ’ किसी भी व्यंजन के साथ नहीं मिला होता है तब तक उसके नीचे हलत् का चिन्ह लगा रहता है। और जब स्वर किसी भी व्यंजन के साथ मिलता है तो मात्रा बनता है। उदाहरण के लिए :

ग्+अ = गख्+अ = खक्+अ = क

2 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द :

नीचे दिए गए टेबल में आपको दो अक्षर के अ की मात्रा वाले शब्द की पूरी एक सूचि है जो आपको पढ़ना चाहिए :

गदअबकब
घरकलकह
चखकणकर
चलखतगम
छलछतजल
जनजबझट
टबढलडर
दसतकतब
थकतलतप
दमथरथम
दलदरधन
मरनलनम
मतनरनस
भरपरपट
मलपलफल
बलफनफस
बसयज्ञयह
हठयमरथ
हमरखरह
सचरसवह
हलसबसह
हरहक

3 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द :

नीचे दिए गए टेबल में आपको 3 अक्षर के अ की मात्रा वाले शब्द की पूरी एक सूचि है जो आपको पढ़ना चाहिए :

सहनकमलकलश
पकड़कलहकलम
शहरमहलटहल
रहननहरमगर
पहनचहलपहल
शहदसहजसरल
जगहअगरअमर
मगनगरमनरम
वजनरकमपरम
हवनसघनलवण

4 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द :

नीचे दिए गए टेबल में आपको 4 अक्षर के अ की मात्रा वाले शब्द की पूरी एक सूचि है जो आपको पढ़ना चाहिए :

अदरककसरतचमचम
करवटमलमलकटहल
नटखटबरतनशरबत
बरगदपनघटगरदन
बचपनअचकनअनबन
अचकनसरकसटमटम
खटमलधड़कनधकधक
भगदड़चटपटअनबन
अफसरअचकनअजगर
अहमदथरमसशलगम
अबतकअकबरअवसर
झटपटसचतककबतक
गहनतमसनसनखटपट

5 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द :

नीचे दिए गए टेबल में आपको 5 अक्षर के अ की मात्रा वाले शब्द की पूरी एक सूचि है जो आपको पढ़ना चाहिए :

जयनगरअपरदनमहासागर
राहतभरीनवचयनइजराइल
महासंकटअवकरणतनबदन 
महानगरइंटरनेटपहलवान 
अनुवादितउपकरणदखलंदाजी 
आंगनवाड़ीफरमाईशीअपहरण
उपनगरअवकरणफलस्वरूप 
असाधारणछत्तीसगढ़रायबरेली
लापरवाहीअवतरणकड़कड़ाती
मसालेदार समझदार अनुवादित
अंगरक्षकएकपक्षीय ताकतवर
रायबरेलीहरभजनअसाधारण

A Ki Matra Wale Vakya :

इस पोस्ट के नीचे दिए गए उदाहरण में आप समझ सकते हैं कि “अ की मात्रा वाले शब्द” से वाक्य कैसे बनते है। आपको इसको पढ़ना चाहिए :

  1. मीनाक्षी & कमल पढाई कर रहे है।
  2. हमें बढ़ो के चरण स्पर्श करना ही चाहिए।
  3. पानी में मगर रहता है।
  4. कमल रास्ट्रीय फूल है।
  5. इस सड़क में बहुत गड्ढ़े है।
  6. राजू के पापा ने बहुत सुन्दर भवन का निर्माण करवाया है।
  7. मोहनी के घर आज आलू मटर की सब्जी बनी हैं।
  8. क्या तुम्हे मालूम विमलेश हमेशा गलत लोगो का संगत करता है ?
  9. क्या तुम्हे मालूम कीचड़ में ही कमल का फूल खिलता है?
  10. राजू का घर कहाँ है ?
  11. राजू हल चला रहा है।
  12. मेरा भाई कल विदेश जायेगा।
  13. राजू के एक भाई हैं।
  14. सीता का भाई पढाई के लिए शहर गया है।
  15. मोहनी कटहल की सब्जी बना रही है।
  16. विमलेश कसरत कर रहा है।
  17. मोहनी सरकस देखने गई है।
  18. राजेश बचपन से ही बहुत चतुर है।
  19. राजेश के बरतन चोरी हो गए हैं।
  20. समीर के पिता का नाम शेख अहमद हैं।
  21. राजू सोते वक्त करवट नही लेता हैं।
  22. सीता शरबत पी रही है।
  23. रामू रोजाना कसरत करता हैं।
  24. आज के शुभ अवसर पर जश्न मनाना चाहिए।
  25. राजू बड़ा हो कर सेना में अफसर बनना चाहता हैं।
  26. सीता के गाँव में बहुत पुराना बरगद का पेड़ हैं।

निष्कर्ष :

इस पोस्ट में मैंने आपको A Ki Matra Wale Shabdअ की मात्रा वाले शब्द के बारे में बताया ,आशा करते है ये पोस्ट आपकी जानकरी को बढ़ाने में मदद करेगा ,इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे —

Read More Post :

Read this Post(235) AA Ki Matra Wale Shabd : आ की मात्रा के शब्द
Read this Post(150) AA Ki Matra Ke Vakya (aa ki matra wale vakya)
Read this Post(200)+ Badi EE ki Matra Ke Shabd (बड़ी ई की मात्रा के शब्द)
Read this PostEasy (250) + Au ki Matra Ke Shabd | औ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य
Home PageClick Here
Follow Google NewsClick Here

Leave a Reply