Colours Name In Hindi And English (50 रंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में)

क्या आप भी रंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानते है ? नहीं तो !!! आज के अपने इस पोस्ट में (Colours Name In Hindi And ENGLISH) रंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में- के पूरी एक लिस्ट देंगे जो आपकी जानकरी को बढ़ाने में मदद करेगा । बहुत से लोगो को इसकी जानकारी होगी लेकिन बहुत से छोटे बच्चे जो क्लास 1 एंड 2 या कॉल्स 5 से नीचे के बच्चे को कभी कभी होमवर्क या उसको याद करना जरुरी होता है , उनके रंगो की जानकारी को बढ़ने के लिए , जरुरी होता है ।

इस पोस्ट में हम आपको अलग अलग रंगो के नाम के बारे में बतायेगे , जो आपके जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगा , बहुत बार ऐसा भी होता है की बहुत से बच्चो को मालूम होता , लेकिन वो लिख नहीं पते , बहुत बच्चो को हिंदी में मालूम होता लेकिन वो इंग्लिश में लिख नहीं पाते , अगर आपको भी जानना है तो मेरा ये पोस्ट को पूरा पढ़े ।

Colours Name in Hindi and English

20 Colours Name in Hindi And English

अब जानते है 20 रंगो के नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में

Colour Name in HindiColour Name in English
कालाBLACK
भूराBrown 
नारंगीOrange 
हरिनीलCyan
चाँदनी रंगSilver Colour
हराGreen
नीलाBlue 
लालRed
पीलाYellow
सफेदWhite
चूना रंगLime Colour
गहरा गुलाबी रंगMagenta
गेहूँ रंगWheat Colour
मटर हरितPea Green
गहरा नीलाNavy Blue 
मिट्टी रंगClay
जामुनीIndigo
भूरा पीला रंगAmber
गुलाबीPink
आड़ू का रंगPeach

10 Colours Name in Hindi

अब जानते है कुछ रंगो के नाम हिंदी भाषा में

S.No10 Colours Name in Hindi
1सफेद
2पीला
3नीला
4लाल
5हरा
6चाँदनी रंग
7हरिनील
8नारंगी
9भूरा
10काला

10 Colours Name in Hindi And English

अब जानते है कुछ रंगो के नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में

S.NOColours Name in EnglishColours Name in Hindi
1Blackकाला
2Brown भूरा
3Orange नारंगी
4Cyanहरिनील
5Silver Colourचाँदनी रंग
6Greenहरा
7Blue नीला
8Redलाल
9Yellowपीला
10White  सफेद
colour name hindi

Colours Name In Hindi And English

अपने इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए आपको (Colours Name In Hindi And English) में बताते है , नीचे एक टेबल के माध्यम से आपको (Colours Name In Hindi And English) के बारे में बतायेगे ।

S.NoColours Name in Hindi Colours Name in English
1 सफेदWhite 
2पीलाYellow
3लालRed
4नीलाBlue 
5हराGreen
6कालाBlack
7भूराBrown 
8नारंगीOrange 
9चाँदनी रंगSilver Colour
10हरिनीलCyan
11चूना रंगLime Colour
12गेहूँ रंगWheat Colour
13गहरा गुलाबी रंगMagenta
14आड़ू का रंगPeach
15मिट्टी रंगClay 
16भूरा पीला रंगAmber
17जामुनीIndigo
18गहरा नीलाNavy Blue 
19मटर हरितPea Green
20गुलाबीPink
21 बेर रंगPlum 
22जैतून रंगOlive
23मैरुनBrownish Crimson 
24सुनहराGolden 
25आसमानीSky Blue 
26गहरा लाल रंगRuby
27कोरे ऊन का रंगBeige
28हाथीदांत रंगIvory
29गहरा नीलाCobalt Blue 
30हल्का आसमानी रंगBaby Blue 
31बैंगनीPurple
32पीतल रंगBronze

Hindi Colours Name :

अब इस पोस्ट में आगे हम रंगो के प्रतीक के बारे में जानते है और समझते है कौन सा रंग किस चीज़ का प्रतीक होता है ?

1- सफेद – यह कलर शांत कलर होता है , इस कलर को शांति का प्रतीक भी माना जाता है ।

2- पीला – यह रंग सकारात्मकता का प्रतीक है।  इस कलर को सूर्य का भी कलर कहा जाता है । यह कलर गर्म कलर के रूप में भी प्रदर्षित होता है ।अगर ट्रैफिक लाइट के अनुसार आपको आगे बढ़ने के लिए तैयार होने का संकेत देता है ।

3- लाल – यह कलर जो की महत्वाकांक्षा, कार्य और इच्छाशक्ति का प्रतीक माना गया है । यह कलर जो की बहुत दूर से dikh जाता है , जिस कारण खतरा होने वाले जगह पर भी इस कलर का इस्तेमाल किया जाता है सावधान करने के उद्देश्य से ।अगर ट्रैफिक लाइट के अनुसार आपको रुक जाने का संकेत देता है ।

4- नीला – यह कलर जो की बोल्ड रंग होता है जो की आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में मदद करता है । यह रंग  वफादारी, विश्वास, शांति और सफलता का प्रतीक माना गया है ।

5- हरा – यह कलर जो की प्रकृति का रंग होता है । यह कलर आपके जिंदगी में संतुलन, विकास को प्रोत्साहित भी करता है । यह सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले कलर मे से एक होता है , अगर ट्रैफिक लाइट के अनुसार आपको आगे बढ़ने का संकेत देता है ।

Rainbow Colours Name in Hindi

चलिए जानते है Rainbow Colours Name (Rainbow Colours Name in Hindi) & (Rainbow Colours Name in english) में

S.no Rainbow Colours Name in Hindi Rainbow Colours Name in Hindi
1लाल रंग Red
2नारंगी रंगOrange
3पीला रंग Yellow
4हरा रंगGreen
5नीला रंग Blue
6जामुनी रंगIndigo
7बैंगनी रंग Violet

जब भी कोई RainBow- निकलता है , जिसके आप सभी लोग देखे है , रेनबो में ऊपर दिए गए यही 7 कलर होते है । रेनबो के कलर को याद रखने का आसान तरीका  ROYGBIV होता है ।


 Q- 3 प्राथमिक रंग क्या हैं?

ANS- 1- Red , 2-Green , 3- Blue

Q- शीतल रंगों के नाम बताइए

 ANS- हरा, नीला और बैंगनी

Q- इंद्रधनुष के सात रंग क्यों होते हैं?

ANS- 1-लाल रंग  , 2-नारंगी रंग , 3-पीला रंग  , 4-हरा रंग , 5-नीला रंग  , 6-जामुनी रंग , 7-बैंगनी रंग 

Q- भारतीय ध्वज के रंग क्या हैं?

Ans – तिरंगे झंडे में तीन रंग हैं  , सबसे ऊपर केसरिया(Saffron) , सफेद (White) & हरा (Green) , सफेद पट्टी के बीच में गहरे नीले रंग का एक चक्र है।


निष्कर्ष :

आज के अपने पोस्ट में मैंने आपको रंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में के बारे में बताया। इस पोस्ट को पढ़ के आपको रंगो के नाम के बारे में पूरी जानकरी मिल गई होगी , अब अगर आपसे कोई पूछे की रंगो के नाम क्या है ? हिंदी और इंग्लिश में बताओ तो आप बहुत ही आसानी से सवाल का जबाब दे सकते है ।

इस पोस्ट में ही हमने आपको (Rainbow Colours Name in Hindi) के बारे में भी बताया , आशा है ये पोस्ट पढ़ कर आपको जरूर से समझ आया होगा के बारे में ।

आशा करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा , इस पोस्ट को पढ़ के शेयर जरूर शेयर करे।इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद !!!! जुड़े हमसे हमारे दिए टेलीग्राम चैनल और गूगल न्यूज़ के माध्यम से


FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

VISIT HOME PAGE : CLICK HERE


1 thought on “Colours Name In Hindi And English (50 रंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में)”

Leave a Comment