50 Vegetables Name in Hindi And English |50 सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

नमस्ते दोस्तों !!! क्या आप खाना में खाये जाने वाले हरी सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानते है ??? (50 Vegetables Name in Hindi and English ) ,जैसे आप कितने सब्जी के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानते है ??????


50 Vegetables Name in Hindi and English

आज के अपने इस पोस्ट में Vegetables List In Hindi- के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे । आज के अपने इस पोस्ट में Vegetables के नाम उनके चित्र के साथ साझा किया गया है । बहुत से छोटे बच्चो को उनके होमवर्क में सबब्जियो के नाम लिखने को मिलता है ।

बहुत से लोग सब्जियों के नाम हिंदी में जानते है लेकिन इंग्लिश में नहीं जानते है ठीक वैसे ही बहुत से हिंदी में जानते है लेकिन इंग्लिश में नहीं जानते है । आज अपने इस पोस्ट में कम से कम 50- सब्जियों के नाम का लिस्ट (50 Vegetables Name in Hindi and English) & (vegetables in hindi and English ,35 vegetables name hindi and english) आपके साथ साझा करेंगे ।


Types of Vegetables in HINDI

पूरी दुनिया में अनेक तरह के सब्जयों की खेती होती है । बहुत से सब्जयों के नाम हम सभी लोग जानते है , पर बहुत से ऐसी भी सब्जिया होती है , जिनके नाम को हम लोग नहीं जानते है । ठीक उसी प्रकार सब्जिया भी अनेक प्रकार की होती है ।

1- फूल वाली सब्जियाँ :- इस तरह की सब्जियों में फूल होते है , इस तरह के सब्जिया जो में फाइबर और विटामिन अधिक मात्रा में पाए जाते है । फूल वाले सब्जियों में मुख्य नाम बंधा गोभी , फूल गोभी , ब्रोकली के है ।

2- बीजों वाली सब्जियां :- इस तरह के सब्जयों जो की बीज की तरह होती है । इस तरह के सब्जियों में मुख्य नाम मटर , सेम , राजमा के होते है ।

3- पानी वाली सब्जियां :- इस तरह के सब्जियों के मुख्य नाम ककड़ी, सिंघारा होते है ।

4-  पत्तेदार सब्जियां : – इस तरह के सब्जियों में मुख्य नाम पालक ,हरी मेथी, बथुआ  के होते है । ये हमारे शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी होती है । इस तरह के सब्जियों में अनेक तरह के पोषक तत्व पाए जाते है ।

5- जड़ वाली सब्जियां:- इस तरह के सब्जियों में मुख्य नाम मूली, गाजर , आलू के होते है । इस तरह के सब्जियों का सेवन करना हमारे सेहत के लिए लाभदायक होता है ।


50 Vegetables Name in Hindi and English – सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

S.NOVEGETABLES IMAGE VEGETABLES NAME IN ENGLISH VEGETABLES NAME IN HINDI
1round gourd vegetableRound Gourd Vegetableगोल लौकी – गोल लौकी की सब्जी बनाई जाती है ।
2samphire vegetableSamphire Vegetableसैम्फायर सब्जी- सैम्फायर सब्जी की सब्जी बनाई जाती है ।
3locarno leafButterhead Green Leafबटरहेड हरी पत्ती
4rugda mushroomRugda Mushroomरूगड़ा मशरूम – रूगड़ा मशरूम की सब्जी बनाई जाती है ।
5yellow paprikaYellow Paprikaपीला पेपरिका
6Baby CornBaby Cornबेबी कॉर्न
7Ficus
Ficus

गुलर
8august ke phoolAugust ke Phoolअगस्त का फूल – की सब्जी बनाई जाती है ।
9Bamboo Shoot
Bamboo Shoot
बांस की कोपले – बांस की कोपले की सब्जी बनाई जाती है ।
10water spinachWater Spinachपानी पालक – पानी पालक की सब्जी बनाई जाती है ।
S.NO VEGETABLES IMAGE VEGETABLES NAME IN ENGLISH VEGETABLES NAME IN HINDI
11red cabbageRed Cabbageलाल पत्तागोभी- लाल पत्तागोभी की सब्जी बनाई जाती है ।
12sanai ke phoolSunn fLOWER सनई का फूल
13mouse melonMelothria Scabra
कचरी
14black carrotBlack Carrotकाली गाजर
15white eggplantWhite Eggplantसफेद बैंगन – सफेद बैंगन की सब्जी बनाई जाती है ।
16MahuaMahuaमहुआ
17arbi ke patteColocasia Leavesपात्रा – पात्रा की सब्जी बनाई जाती है ।
18banana flowerRaw banana flowerकेले का फूल – केले का फूल की सब्जी बनाई जाती है ।
19PurslanePurslaneकुलफा
20raw papayaRaw Papayaकच्चा पपीता – कच्चा पपीता की सब्जी बनाई जाती है ।

25 Vegetables Names in Hindi and English

S.NO VEGETABLES IMAGE VEGETABLES NAME IN ENGLISH VEGETABLES NAME IN HINDI
21indian beans surti papdiHyacinth Beansसुरती पापडी
22chane ka saagChane Saagसाग चने का – साग चने की सब्जी बनाई जाती है ।
23Ivy GourdIvy Gourd
कुंदरू – कुंदरू की सब्जी बनाई जाती है ।
24Chayote vegetableChow Chowइस्कुस
25Natal PlumNatal Plumकरोंदा
26ArrowrootArrowrootअरारोट
27ArtichokeArtichokeहाथी चक
28Junglee Karela Sabzi hyderabad street market - YouTube
Junglee karela
पहाड़ी करेला – पहाड़ी करेला की सब्जी बनाई जाती है ।
29Hog PlumHog Plumअमडा
30semble todhe banane ki vidhiSimalसेम्बल

35 VEGETABLES NAME HINDI AND ENGLISH

S.NO VEGETABLES IMAGE VEGETABLES NAME IN ENGLISH VEGETABLES NAME IN HINDI
31CucumberCucumberखीरा – खीरा सलाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं. आयुर्वेद और सोन्दर्य की सामग्री बनाने में इस्तेमाल किया जाता है ।
32Ridged GourdRidged Gourdतोरई – तोरई सब्जी बनाई जाती हैं ।
33Colocasia RootColocasia Rootअरबी
34MushroomMushroomमशरूम – मशरूम की सब्जी बनाई जाती है , इसमें कैल्शियम की मात्रा पर्याप्त होती है ।
35Ash GourdAsh Gourdपेठा – पेठा की मिठाई बनाई जाती है ।
36JackfruitJackfruitकटहल – कटहल की सब्जी और आचार बनाई जाती हैं । इसके बाहरी परत काटेदार होता हैं ।
37Green ChiliGreen Chiliहरी मिर्च – हरी मिर्च बहुत ही तीखा होता हैं ।
38CarrotCarrotगाजर – गाजर जमीन के अंदर पैदा होता हैं. इसमें विटामिन विटामिन ‘ए’,’बी’, ‘सी’, ‘डी’,’ई’,जैसे अनेक पोषक तत्व पाए जाते है ।
39kerikeri
कैरी – कैरी आचार भी बनाया जाता हैं ।
40Bell PepperBell Pepperशिमला मिर्च – शिमला मिर्च की सब्जी बनाई जाती है , बहुत से सब्जियों के साथ भी इसको मिला कर बनाया जाता है । इसके उपयोग से सब्जी की स्वाद बढ़ जाता है ।

50 Vegetables Names in Hindi and English

इस पोस्ट में हम आपको , अलग अलग सब्जी (50 सब्जियों के नाम) के नाम उनके फोटो के साथ बता रहे है , पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे।

S.NO VEGETABLES IMAGE VEGETABLES NAME IN english VEGETABLES NAME IN HINDI
41GarlicGarlicलहसुन
42BeetrootBeetrootचकुंदर
43Broccoli
Broccoli
 ब्रोकोली गोभी
44Curry LeavesCurry Leavesकरी पत्ते
45Fenugreek LeavesFenugreek Leavesमेंथी
46Wild Spinach
Wild Spinach
बथुआ
47lemonLemonनींबू
48Cucumis Utilissimus long cucumberCucumis Utilissimusककड़ी
49Green MustardGreen Mustardग्रीन सरसों
50TurnipTurnipशलजम
51FennelDillसोया
52Raw BananaRaw Bananaकच्चा केला
53Indian GoseberryIndian Goseberry
आंवला
54PotatoPotatoआलू
55CauliflowerCauliflowerफूलगोभी – फूलगोभी में विटामिन ‘ए’, ‘सी’, कैल्शियम, प्रोटीन, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाया जाता हैं
56Green onionGreen Onionहरा प्याज़
57TomatoTomatoटमाटर – टमाटर में विटामिन सी, कैल्शियम, फास्फोरस पाया जाता हैं
58OnionOnionप्याज – प्याज सभी सब्जियों में डाला जाता जाता हैं. इसके बिना सब्जियों को अधूरी माना जाता हैं, प्याज विटामिन ‘सी’, कैल्शियम, आयरन पाया जाता हैं
59RadishRadishमूली
60PumpkinPumpkinकद्दू
61CabbageCabbageबंद गोभी – बंद गोभी एक नरम पत्ता का गोला होता हैं
62GingerGingerअदरक – अदरक जमीन के अन्दर पैदा होता हैं. यह एक जड़ हैं. इसे औषधि में भी उपयोग किया जाता हैं
63Lady FingerLady Fingerभिंडी
64Bottle GourdBottle Gourdलौकी – लौकी आयुर्वेद के औषधि के लिए भी उपयोग किया जाता हैं , इसके रस के सेवन करने से शरीर का मोटापा दूर होता हैं
65Bitter Melon
Bitter Melon

करेला

50 vegetables names in hindi and english (Video)

Video Full Credit To Youtube Channel Owner Only

People Also Ask : –

Q – पांच सब्जी के नाम जो पेड़ पर फरता (फलता) हो ??

Ans- केला – Banana ,  कटहल – Jack Fruit ,पपीता – Papaya ,मुनगा – Drumstick tree ,कचनार – Bauhiniya Variegata

Q – सब्जियों का राजा कौन है?

Ans- सब्जियों का राजा आलू है।

Q – सब्जियों को इंग्लिश में क्या बोलता है?

Ans- इंग्लिश में Vegetable बोलते हैं।


FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में 50 सब्जियों के नाम (50 Vegetables Name in Hindi and English) & 50 सब्जियों के नाम उनके चित्र के साथ साझा किया । आशा करते है आपने पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!!!

Read More on Oyesonam

Leave a Reply