50 Fruits Name in Hindi । फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

आज के अपने इस पोस्ट में फलो के नाम (50 Fruits name in Hindi)- के विषय में जानकरी देंगे । बहुत से बच्चो को अपने होमवर्क में फलो के नाम ( fruits name in Hindi) को लिखने को मिलता है । बहुत से लोगो को कुछ हद तक नाम याद रहता है कुछ लोग को नहीं रहता है।बहुत से लोग तो बहुत से फल के नाम जानते है , पर उनको उसका नाम हिंदी में नहीं याद होता है ,उसी तरह से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनको फलो के नाम हिंदी में याद है , पर उन्हें इंग्लिश में नहीं याद होगा। मेरा ये पोस्ट उन सभी को मदद करेगा जिनको फलो के नाम को जानना चाहते है ।

फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में :-

फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

जैसा की ये बात हम सभी जानते है की फल हमारे स्वस्थ शरीर के लिए कितने लाभदायक होते है , अनेक फलो में अनेक तरह के विटामिन और मिनरल पाए जाते है , जिनके सेवन करना हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभप्रद होता है , अनेक फलो के नियमित सेवन हमें मजबूती देते है । बहुत से फलो में अनेक तरह के पोषक तत्व पाए जाते है ।

50 Fruits Name In Hindi And English – 50 Fruits Name in English and Hindi

इस पोस्ट में आपको फलो के नाम (50 fruits name in english and hindi) के बारे में बतायेगे , साथ ही उनके पिक्चर के साथ कुछ जानकरी को भी साझा करेंगे ।

S.NOFruits ImageFruits Name in EnglishFruits Name in Hindi
1AppleApple सेब – सेब एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है , इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व होते है ।
2mangoMANGO
आम – आम एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है , इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व होते है ।
3Banana
Banana
केला – केला में पोटेशियम, सोडियम, मैग्निशियम, लोहा, विटामिन ए, सी, बी 6  जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते है ।
4SapotaNaseberryचीकू – चीकू भूरे रंग का एक गोलाकार फल हैं. चीकू में विटामिन बी, सी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम, लौहफास्फोरस जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते है ।
5OrangeOrangeसंतरा- संतरा का स्वाद मीठा और खट्टा होता हैं, अंगूर काले और हरे रंग का होता हैं ।अंगूर में विटामिन बी-6, बी-12, के, सी, कैल्शियम, शर्करा, प्रोटीन, जस्ता, सोडियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते है ।
6GrapesGrapesअंगूर – अंगूर का स्वाद मीठा और खट्टा होता हैं, अंगूर काले और हरे रंग का होता हैं ।अंगूर में विटामिन बी-6, बी-12, के, सी, कैल्शियम, शर्करा, प्रोटीन, जस्ता, सोडियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते है ।
7Blackberry
Blackberry
जामुन – जामुन एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है ,इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व होते है ।
8PomegranatePomegranateअनार- अनार एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है ,इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व होते है ।
9guavaGuavaअमरूद – एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है ,इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व होते है ।अमरूद में विटामिन प्रोटीन, सोडियम, पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, विटामिन ‘बी’,‘सी’, ‘के’, कैलशियम, लौह, कार्बोहाइड्रेट जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते है।
10CoconutCoconutनारियल – नारियल के बाहरी खोल काफी कठोर होता हैं,इसके अन्दर सफ़ेद रंग का खोखला फल होता हैं, इसके फल से तेल भी निकाला जाता हैं। नारियल फल के पानी को शारीर को ठंडा रखने के लिए सेवन किया जाता हैं।
S.NO Fruits Image Fruits Name in English Fruits Name in Hindi
11DateDateखजूर – खजूर फल का पेड़ नारियल के पेड़ की तरह होता हैं. इस फल का पेड़ रेतीले इलाकों में आसानी से मिल जाता हैं
12LycheeLitchiलीची – लीची छोटा फल जो गुलाबी रंग का होता हैं,इस फल में विटामिन ‘सी’, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्निशियम, जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते है ।
13Musk melonMelonखरबूजा – खरबूज गर्मियों के मौसम में होता हैं , इसके सेवन करने से शरीर में पानी की कमी को दूर होती है। ,इसमें विटामिन ‘ए’, ‘सी’, कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते है ।
14Water melonWater- melonतरबूज – गर्मियों के मौसम में होता हैं , इसके सेवन करने से शरीर में पानी की कमी को दूर होती है। ,इसमें विटामिन ‘ए’, ‘सी’, कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते है ।
15PineapplePineappleअनानस – अनानस का स्वाद खट्टा मीठा होता हैं, इस फल के सेवन करने से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं।
16Sweet LimeSweet Limeमौसमी – यह नींबू प्रजाति का फल हैं ,इसका रस सेहत के लिए काफी फायदामंद होता हैं।
17PapayaPapayaपपीता – पपीता सेवन करने से पेट की बहुत सी बीमारियाँ ठीक हो जाती हैं ।
18PlumPlumआलू बुखारा – आलू बुखारा फल के सेवन से पेट का कब्ज दूर होता हैं ।
19PearPearनाशपाती – नाशपाती फल सेव की ही दूसरी प्रजाति हैं ।
20MulberryMulberryशहतूत – शहतूत फल कुछ स्वाद में मीठा औ खट्टा होता हैं ।
50 Fruits Name in Hindi
S.NO Fruits Image Fruits Name in English Fruits Name in Hindi
21TamarindTamarind
इमली– इमली खाने के बहुत से फायदे होते है , अनेक वेबसाइट के अनुसार इमली खाने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद मिलता है।
22Water chestnutWater- chestnutसिंघाड़ा — अनेक वेबसाइट के अनुसार इसको सेवन करने के बहुत से फायदे होते है , सिंघाड़े में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जिससे पाचन में लंबा समय लगता है और पेट काफी समय तक भरा रहता है।
23RaspberryRaspberryरसबेरी – रसबेरी का उपयोग चॉकलेट बनाने में किया जाता हैं।
24LemonLemonनींबू – नींबू फल में विटामिन ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’, पोटेशियम, फास्फोरस, प्रोटीन, क्लोरीन, सोडियम, मैग्निशियम, तांबा पाए जाते है ।
25Blueberry
Blue-berry
नीलबदरी
26StrawberryStraw berryस्ट्रॉबेरी— इसके उपयोग से दांतों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।
27FigFIG अंजीर –अनेक वेबसाइट के अनुसार इसके सेवन करने से वजन घटाने में मिलती है।
28JujubeJujubeबेर – बेर एक गुठलीदार फल होता हैं ।इस फल की कई प्रजाति होता हैं । जिसका रंग हरा, लाल, और पिला होता हैं ।
29apricotApricot
खूबानी
30PeachNectarineआड़ू
S.NO Fruits Image Fruits Name in English Fruits Name in Hindi
31Custard Apple
Custard Apple

सीताफल – सीताफल फल का छिलका खुरदरा होता हैं ,इस फल के उपयोग से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती हैं
32Cashew-AppleCashew Apple
काजू फल – काजू फल एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है , इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व होते है ।
33prickly pear fruitPrickly Pearकांटेदार नाशपाती
34avocado fruitButterfruit
मक्खन फल
35Acai BerryAcai Berryकाला जामुन – काला जामुन एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है , इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व होते है ।
36pomeloPomeloचकोतरा
37CherryCherryग्लास मेवा
38Jackfruit
Jackfruit
कटहल
39QuinceQuinceसफरजल
40Black CurrantBlack Currantफालसेब
FRUITS NAME IN HINDI AND ENGLISH
S.NO Fruits Image Fruits Name in English Fruits Name in Hindi
41Wood AppleWood Appleबेल
42KiwiKiwiकीवी
43Olive FruitOlive Fruitजैतून
44Malta fruit
Malta Fruit
मालटा
45Red BananaRED BANANAलाल केला
46Palm FruitPalm Fruitताड़ का फल
47SoursopSoursopलक्ष्मण फल
48Malay AppleMalay Appleहरा जामुन
49PersimmonPersimmonतेंदू फल
50Star FruitStar Fruitकमरख
50 fruits name in english and hindi

आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में :-

आज के अपने इस पोस्ट में फलो के नाम (50 fruits name in english and hindi) को साझा किया , उम्मीद है आपने ये पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।

आशा करते है ये पोस्ट (50 fruits name in english and hindi) आपकी जानकरी को बढ़ाने में मदद करेगा । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!


FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

READ MORE ON OYESONAM