365 Days Flowering Plants In India in Hindi – साल भर खिलने वाले फूलों के नाम हिंदी में

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको 365 Days Flowering Plants In India in Hindi के बारे में पूरी जनकरी देंगे , ऐसे प्लांट्स जो साल भर तक फूल देते है , ऐसे प्लांट्स को हर कोई अपने गार्डन में लगाना चाहता होगा । फूल और पौधे कुदरत के नायब गिफ्ट है , जो मनुष्य के जीवन को सुन्दर अनुभूति देते है । देख कर फूलो को मन में अलग से ख़ुशी का अनुभव होता है ।

इस तरह के पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे ——–

आज के इस पोस्ट का मकसद ऐसे फूलो के पौधे के नाम को बताना जो की साल भर तक फूल देते है । ऐसे पौधे को आप अपने घर के गार्डन में लगाए और साल भर (साल भर खिलने वाले फूलों के नाम हिंदी में) तक आनंद ले । चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है इसके बारे ।

Which Flowers Bloom All The Year Round In Hindiहमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम

इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे पौधे के नाम को बतायेगे जो की साल फूल देते है ।

  • अपराजिता (Butterfly Pea)
  • गुलाब (Rose)
  • जैस्मिन फ्लावर प्लांट (Jasmine Plant)
  • स्नैपड्रैगन फ्लावर
  • पेरीविंकल
  • मार्वेल ऑफ पेरू
  • लैंटाना
  • बेगोनिया

अपराजिता (Butterfly Pea) – 365 Days Flowering Plants In India in Hindi

अपराजिता (Butterfly Pea) - 365 Days Flowering Plants In India in Hindi
अपराजिता (Butterfly Pea) – 365 Days Flowering Plants In India in Hindi

इस पौधे को इंग्लिश में बटरफ्लाई पी (Butterfly Pea) भी कहते है । यह एक ऐसा पौधा है जो हमेशा खिलता रहता है । ऐसे कहे की ये एक ऐसा पौधा है जो हमेशा फूल देने वाला पौधा है । इस पौधे के फूल नीले रंग के होते है । यह एक बहुत ही खूबसूरत दिखने वाला पौधा है । इसको आप अपने घर के बगीचा में भी लगा सकते है । इसको आप अपने बगीचा में किसी रस्सी के सहारा के माध्यम से बड़ा कर सकते है ।

गुलाब (Rose) – 365 Days Flowering Plants In India in Hindi

गुलाब (Rose) - 365 Days Flowering Plants In India in Hindi
गुलाब (Rose) – 365 Days Flowering Plants In India in Hindi

यह एक ऐसा पौधा है जो साल भर तक फूल देने वाला पौधा होता है । यह पौधा के फूल लाल , पीला , सफ़ेद , और काला रंग के खिलते है । इस पौधा को फूलो का राजा के नाम से ख्याति प्राप्त है । आप इस खूबसूरत पौधे को अपने घर के बगीचा में लगा सकते है । यह एक ऐसा पौधा जो हमेशा आपके के फूल को खिलता रहेगा ।

जैस्मिन फ्लावर प्लांट (Jasmine Plant) – 365 Days Flowering Plants In India in Hindi

जैस्मिन फ्लावर प्लांट (Jasmine Plant) - 365 Days Flowering Plants In India in Hindi

इस पौधे को हिंदी में चमेली के पौधा भी कहते है , इस पौधे को आप अपने घर के बग़ीचा में लगा सकते है , इस पौधे को इंग्लिश में (Jasmine Plant) भी कहा जाता है , यह पौधा के फूल अलग अलग रंग के होते है । यह एक ऐसा पौधा है जो हमेशा फूल देगा । और आप इसको अपने घर के बगीचा में आसानी से लगा सकते है ।

स्नैपड्रैगन फ्लावर – हमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम

स्नैपड्रैगन फ्लावर - हमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम

यह एक ऐसा पौधा है जिसको ड्रैगन फूल के नाम से जाना जाता है । यह एक साल भर फूल देने वाला पौधा है । इस पौधे के फूल शाखाओ के ऊपर में एक झुंड में खिलते है । आप इस पौधे को अपने बगीचा के बॉर्डर पर लगा सकते है । इस पौधे के फूल समूह में खिलते है ।

पेरीविंकल – हमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम

पेरीविंकल - हमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम

यह एक ऐसा पौधा है जो साल भर फूल (12 Month Blooming Flower Plant Periwinkle In Hindi) देता है । इस पौधे को सदाबहार के पौधे के नाम से भी जाना जाता है । यह एक ऐसा पौधा है जिसको आप अपने घर के बगीचा में ऊगा सकते है । यह एक बहुत ही खूबसूरत दिखने वाला पौधा होता है ।

मार्वेल ऑफ पेरू – हमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम

मार्वेल ऑफ पेरू - हमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम

यह पौधा जिसका फूल तुरही के आकर के होता है , इस पौधे को 4bje खिलने वाला पौधा भी कहते है । यह पौधा जो की साल भर फूल देने वाला होता है । इस पौधे को आप आपने घर के बगीचा में लगा सकते है ।

लैंटाना – हमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम

लैंटाना - हमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम

यह पौधे के फूल कई रंग में पाया जाता है । इस पौधे को आप साल भर अपने बगीचा में लगा सकते है । यह एक ऐसा पौधा है जो की दो रंग में फूल देता है । यह एक झाडी वाला पौधा है । इस पौधे को आप अपने घर के बगीचे में लगा सकते है यह एक बहुत ही खूबसूरत पौधा होता है ।

बेगोनिया – हमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम

बेगोनिया - हमेशा फूल देने वाले पौधों के नाम

बेगोनिया एक ऐसा फूल है जो साल भर फूल देने वाला पौधा होता है , यह एक ऐसा फूल है जो गुलाब की तरह दीखता है । लेकिन वास्तव में गुलाब नहीं होता है । आप इस फूल को अपने garden में लगा सकते है ।

वर्बेना फ्लावर – 12 Month Blooming Flower Plant Verbena In Hindi

यह एक ऐसा फूल है जो की साल भर तक आपके गार्डन में नए नए फूल देता रहेगा , आप इस फूल को अपने गार्डन में लगा सकते है । यह 6 फ़ीट तक बड़ा होने वाला पौधा है । आप ऐसे 10 इंच से बड़े गमले में इस पौधे को लगा सकते है ।

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैंने आपको कुछ ऐसे पौधे के बारे में बताया जो की साल भर तक आपको फूल देते है , जैसा हम सभी को फूल बहुत पसंद आते है । अपने इस आकर्षक अंदाज़ के कारण ही बहुत से लोग आज के समय में भी अपने घरो में तरह तरह से फूल पौधे को लगाते है । यदि आप भी फूल और पौधे से प्रेम करते है तो आप मेरे इस पोस्ट में बताये गए पौधे को अपने घर में लगा कर साल भर तक फूल के आनंद ले सकते है ।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!!! इस पोस्ट में दी हुए जानकरी आपके लिए उपयोगी होगी । इस तरह के तमाम रोचक जानकरी को पाने के लिए मेरे इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करे ।

आप हमसे गूगल न्यूज़ पर भी जुड़ सकते है ।

Read More on Oyesonam