(200)+ Badi EE ki Matra Ke Shabd (बड़ी ई की मात्रा के शब्द)

Last updated on July 10th, 2023 at 07:41 am

नमस्ते दोस्तों , आज के इस पोस्ट में हम आपको Badi ee ki Matra (Badi ee ki matra ke shabd) बड़ी ई की मात्रा के शब्द (Badi ee ki matra ke shabd) के बारे में जानकारी को देंगे , जैसा हम सभी जानते है मात्रा से ही किसी भी शब्द का निर्मार्ण होता है ।

इसके कारण ही लोअर क्लास के बच्चे को सबसे पहले शब्द और मात्रा के बारे में पढ़ाया जाता है । जैसे हम सभी जानते है की अ, , इ, ई इत्यादि ये सभी हिंदी की मात्रा है । इन मात्रा के साथ से ही किसी शब्द का निर्मार्ण होता है । अनेक शब्द को एक साथ लिखने से एक वाक्य का निर्मार्ण होता है ।

 Badi ee ki matra ke shabd

बड़ी ई की मात्रा के शब्द ,badi ee ki matra ke shabd ,badi ee ki matra wale shabd ,ee ki matra wale shabd ,e ki matra wale shabd

आज के इस पोस्ट में हम आपको बड़ी ई की मात्रा के शब्द के बारे में बतायेगे , साथ ही आपको अलग अलग अक्षरों जैसे 2 अक्षर , 3 अक्षर के शब्दों की पूरी सूचि भी देंगे जो आपकी जानकारी को बढ़ने में मदद करेगा । चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है जानते है badi ee ki matra wale shabd- के बारे में ।

हिंदी वर्णमाला के अनुसार कुल 11 मात्रा होते है । उन्ही मात्रा को स्वर भी कहते है , बड़ी ई मात्रा हिंदी वर्णमाला का शब्द होता है । चलिए जानते है इनके बारे में –

बड़ी ई की मात्रा के शब्द कैसे बनते है ?

किसी भी शब्द का निर्मार्ण स्वर और  व्यंजन के मेल से होता है । बड़ी ई की मात्रा के शब्द के बारे में जाने से पहले बच्चे को इस बात की समझ होना जरुरी है आखिर ये बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द बनता कैसे है । चलिए जानते है इसके बारे में — बड़ी ई मात्रा की सूचक चिन्ह  होता है।

ट + ी + व + ी टीवी
 च + ी + न + ीचीनी
प + र + ी परी
म + ी +म + ीमीमी
क + ी + म + त + ी कीमती
प + ी + ल + ी पीली
म + छ + ल+ ी मछली
ल + ड़ + क + ी लड़की
ल + क + ड़+ ीलकड़ी
ह + ा + थ + ीहाथी
ग + र + म + ी गर्मी
न + ी + म नीम
च + ी + नचीन
च + ी + ल चील
प + ी + प + ल पीपल
स + र + द + ी सर्दी
त + ी + न तीन
क + ा + ज + ी काजी
च + ी + ड़ चीड़
व् + ी + र वीर
e ki matra wale shabd

Badi ee ki Matra ke Shabd – बड़ी ई की मात्रा के शब्द

रौशनीचाशनीचपरासी
दासीखांसीलक्की
सीटशीतलपीपल
नाभीजीभबेटी
मैलीथैलीशैली
बगीचादेवरानीजेठानी
टीवी वीरचीड़
लकड़ीसर्दीकाजी
लड़कीगर्मी तीन
मछली पीलीसर्दी
कीचड़ कीमतीपीपल
कीमत मीमीचील
बकरी परी चीन
जनवरी चीनीनीम
फरवरीटीवीहाथी
कुस्तीहॉकी कुर्सी
मोरनी देवी शेरनी
श्रीमती पत्नी दादी
चीचीचेन्नई मामी
चीजचाभी चाची
शीला गंभीर नानी
गीला समीरकाकी
चांदीपनीरभाभी
मोरनी नौकरानीपुजारी
चोरनी हथिनी हरी
नीलाकहानी घंटी
पीला सहेली साडी
गद्दी नदी सदी
छोटीमोतीरोटी
गाड़ीरानीमक्खी
तीरनीडरीढ़
पीठबीचनीच
हीटरमीटरसूझी
शरारतीपीटापपीता
नीतामीतागीता
रीतासीतादिल्ली
बिल्लीबूढीतीन
रस्सीआंधीघड़ी
पीठनमकीनगीत
रीठागरीबसंगीत
मीठाअमीरसरकारी
टीलानीचेतरकारी
संगीताऊँचादूसरी
रंजीताबगीचातीसरी
रवीशचीयरमिसरी
मिस्त्रीचीड़गन्दी
स्त्रीटोकरीगंदगी
कलीछोकरीतापसी
कालीनौकरीतमीज
सालीमोतीकमीज
नालीमोटीकाज़ी
तालीरोटीकीमती
कीड़ाशरीरशरीफ
निर्दयीहिंदीपीड़ा
वीरबिंदीसिंधी

दो अक्षर वाले बड़ी ई की मात्रा के शब्द-

कभीखीरचढ़ीकली
चीलकाकीखीरागीता
दादीचलीघड़ी कील
जीततीसचीता गली
जीतनानीचीरचाची
जीराचाबीछड़ीताली
नीरनीलनीम नीचा
फलीपरीमीराझील
लड़ीपीड़ासीतातीन
लालीपीरहीरातीर
वीरसीटीसभीपानी
साड़ीरानी राखीलीची
बड़ीपीनाशीला दीप

तीन अक्षर वाले बड़ी ई की मात्रा के शब्द – Badi ee ki Matra ke Shabd

भीतर कीमतपतली
गरीबकरीबकीचड़
दीपकशरीफकमीज
  तीतर बशीरजकड़ी
  शहीद तमीजबिजली
फकीरमछलीनकली
ढपलीमकड़ीतितली
  मरीजनीचताकमली
तकलीमंगनीपहाड़ी
  नशीली मीनाक्षीबीमारी
बकरीशिकारीभिखारी
  सीमांतहठीलीनिवासी
लकड़ीशरीरजमीन
गंदगीधरतीधरणी
अमीरभीषणइडली
संगीतनीरस   सुशील
स्वीकार मरज़ीसुराही
कीकरछबीलीजंजीर
आगामी सफ़ेदीसमीप

चार अक्षर वाले बड़ी ई की मात्रा के शब्द

चपरासीतरकारीशमशीर
नकलचीजलजीराशरबती
भागीरथीसरकारीविलायती
परिसीमापर्वतीयइमारती
बदनामीबदमाशीतामचीनी
हरियालीअनुगामीतरकारी
छिपकलीबरसातीदीपावली
नाशपातीगमगीनचमकीली
 पिचकारीअनजानीआसमानी
महारानीसहगामीसहभागी
भारतीयअटपटीबासमती
जगदीशजानकारीकार्यवाही

बड़ी ई की मात्रा से बनने वाले अनेक वाक्य

1क्या करू में जब दही की हांडी फूट गई।
2महारानी बहुत बीमार है क्या आप जानते है ?
3 पिचकारी होली के समय बहुत बिकता है।
4मोती की माला महगी होती है।
5बदनामी बहुत खराब चीज़ होता है।
6नाशपाती एक फल है।
7छिपकली से लोग डरते क्यों है ?
8नकलची लोग परेशान है आजकल उनको नक़ल करने को मिल जो नहीं रहा है।
9चपरासी बहुत मेहनत करते है।
10बदमाशी नहीं करना चाहिए समझे तुम ?
11तुम्हारा बेटा इतना बदमाशी क्यों करता है ?
12सरकारी ज़मीन पर कब्जा कैसे कर सकते हो ?
13सरकारी काम में बहस नहीं करो।
14सरकारी कॉलेज में एडमिशन क्यों नहीं लेते हो ?
15सरकारी बस पकड़ लो।
16जलजीरा का पानी पीना चाहिए तुम्हे।
17सच में निशा से अच्छी सब्जी बनानी सीखो तुम।
18सच में राधा से अच्छी सब्जी बनानी सीखो तुम।
19दिल्ली शहर साफ़ है।
20दिल्ली देश के बड़े शहर में से एक है।

Badi EE ki Matra Ke Shabd WorkSheet

People Also Ask :-

Q1- बड़ी ई की मात्रा कब लगती है?

Ans- बड़ी ई की मात्रा उस समय लगाई जाती है जब किसी भी शब्द में E की मात्रा वाले किसी अक्षर पर ज्यादा बल लगाना पढ़ता है।

Q2- बड़ी ई की मात्रा क्या होती है?

Ans- बड़ी ई मात्रा की सूचक चिन्ह  होता है।

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको Badi ee ki matra ke shabd- के शब्द के बारे में बताया , साथ ही इस पोस्ट में मैंने बड़ी ई की मात्रा के शब्द जो की 2 अक्षर , 3 , 4 अक्षर के शब्द के साथ ही बड़ी ई की मात्रा के शब्द से बने वाक्य के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा ।

इस तरह के रोचक जानकारी को पाने के लिए आप हमे टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते है ।

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

READ MORE

Leave a Reply