300 + Easy Two Letter Words in Hindi | दो अक्षर वाले शब्द

Two letter words in Hindi- अक्सर बच्चे जब छोटे क्लास में होते है तो उन्हें बेसिक और हल्का सवाल करने को दिए जाते है लेकिन हमें भले ही ये सवाल हल्के लगते हो लेकिन असल में उन बच्चों के लिए यही सवाल पहाड़ बनके उमड़ पड़ते है और वे इन सवालों को नहीं कर पाते है और अंततः अपने घर के बड़ो से उन सवालों का जवाब मांगते है ताकि वे अपने गृह कार्य (homework) को पूरा कर सके।

Join Telegram Click Here
Two Letter Words in Hindi
Two Letter Words in Hindi

आज हम अपने इस लेख बच्चों के ही पढ़ाई से जुड़े सवालों और उनके जवाबो को लिख रहे है इस आर्टिकल में हम जानेंगे की दो अक्षर वाले शब्द (Two Latter Words in Hindi) (2 letter words in hindi) अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते है तो आपको अपने बच्चे को इस विषय में पढ़ाने में असुविधा नहीं होगी, इसीलिए पूरी जानकारी के लिए इस लेख के साथ अंत तक बने रहिये।

दो अक्षर वाले शब्द (Two Letter Words in Hindi)

निचे आपके लिए दो अक्षर वाले शब्दों (2 letter words in hindi) को लिखा गया है – जैसा हम जानते है की किसी भी दो अक्षर के आपस में मिलने से बनने वाला शब्द दो अक्षर वाले शब्द होते है । उदाहरण के लिए :- नल = न + ल , जल = ज + ल , हर = ह + र , इस तरह के नीचे 20 से अधिक उदाहरण दिए गए है ।

उदाहरण के लिए

ट + ब टब
अ + ब अब
ह + र हर
ज + लजल
ठ + गठग
ड + रडर
ख + गखग
व + ह वह
स + चसच
श + कशक
र + थरथ
ग + जगज
घ + रघर
फ + लफल
ब + मबम
थ + न थन
द + सदस
क + प कप
न + लनल
ए + कएक
थ + न थन
ध + नधन
ज + गजग
छ + तछत

2 Letter Words in Hindi With Out Matra (दो अक्षर वाले शब्द)

चलिए इस पोस्ट को आगे बढ़ाते जानते है कुछ दो अक्षर वाले शब्द बिना मात्रा के साथ । एक पूरी लिस्ट साझा करेंगे बिना मात्रा के साथ दो अक्षर वाले शब्दों की ।

रजपगनस
फनतकचख
तरसररच
रबपड़पक
ठगपथधक
गमछतरस
हमजनअब
पटतबकल
ढकलड़कस
सबरखक्षर
गपबकप्रण
हरइनजप
पलखगबच
पर टनतन
सचचलखत
ढ़गदमनथ
जलधनजग
छलगजतट
टबनलथन
थकडरघर
रथकपबस
वनफलडस
जसहलमन
जटलयनग
दसकटटल
चरबलयज्ञ
एकटककब
कहकरभर
शकरनघन
सजचटवह
पत्ररणउठ
पचरटलप
नरनपहस
वसयशहक
छपमलमर
चढ़गरपढ़
जयभजतज
दलभयकट
तलजबकम
लतलवतप
बमकशरम
ऋणझरघट
जणगनमग
पलदरछत

Two Letter Words in Hindi with Matra (दो अक्षर वाले शब्द)

चलिए इस पोस्ट को आगे बढ़ाते जानते है कुछ दो अक्षर वाले शब्द मात्रा के साथ । एक पूरी लिस्ट साझा करेंगे मात्रा के साथ दो अक्षर वाले शब्दों की ।

मामीमामा पिला हरा
आमकामनानानानी
जाननाम लालकान
नाकसर्प नीलापंगा
पैरपेटसिरहाथ
खीरापीठताबा लोहा
मारदूरदादागया
यहाँवहाबनादादी
कहाबाणचाचीगाय
भाईभैसखानाचाचा
खायारुकरोयाभेड़
गयाआयागायाऊंट
सोयाकौआकुआजिला
सूपदंगतंगआंख
नौकाभंगमुहबंद

2 letter Words in Hindi – Two Letter Words in Hindi

  • छत
  • खत
  • मत
  • लत
  • एक
  • शक
  • टक
  • ढक
  • थक
  • पक
  • लट
  • रट
  • घट
  • आम
  • गम
  • जट
  • फट
  • तट
  • कम
  • जम
  • दम
  • छम
  • बम
  • हम
  • जड़
  • छड़
  • चड़
  • अब
  • जब
  • तब
  • रब
  • सब
  • टब
  • कब
  • भज
  • सज
  • जग
  • मग
  • खग
  • पग
  • ठग
  • नग
  • नल
  • चल
  • फल
  • दल
  • पल
  • बल
  • कल
  • छल
  • जल
  • थल
  • टल
  • तल
  • डर
  • कर
  • पर
  • मर
  • नर
  • सर
  • रथ
  • नथ
  • पथ
  • बस
  • कस
  • रस
  • गज
  • जज
  • रज
  • तज
  • दस
  • नस
  • आप
  • आज
  • आग
  • आर
  • आस
  • तन
  • मन
  • धन
  • फन
  • टन
  • थन
  • ईश
  • वन
  • ईख
  • ऊख
  • पत्र
  • यज्ञ
  • फल
  • मन
  • शक
  • भज
  • पथ
  • मग
  • गम
  • ठग
  • छत
  • जल
  • रट
  • दस
  • डर
  • खत
  • तब
  • फन
  • जन
  • वन
  • सच
  • कब
  • पग
  • नग
  • बम
  • मल
  • मर
  • सर
  • ढक
  • धन
  • हल
  • थल
  • नस
  • ईख
  • चल
  • घर
  • रज
  • जल
  • भर
  • आम
  • चख
  • घर
  • चल
  • मत
  • कर
  • डर
  • मत
  • पत्र
  • पढ़
  • बस
  • पर
  • चढ़
  • अब
  • फल
  • चख
  • छल
  • मत
  • कर
  • झट
  • पट
  • उठ
  • यज्ञ
  • कर
  • डग
  • मग
  • मत
  • कर
  • पथ
  • पर
  • चल
  • इस
  • रथ
  • पर
  • मत
  • चढ़
  • गढ़

ऊपर आपको 100+ Two Letter Words in Hindi के बारे में बताया गया है अब आईये दो अक्षर से बने कुछ वाक्यों के बारे में जान लेते है –

दो अक्षर से बने कुछ वाक्यों के बारे

1जन गण मन।
2टक टक मत कर।
3बस कर अब।
4इस पर चल।
5नल पर जल।
6कल तक चल।
7चख कर चल।
8छल मत कर।
9टब भर।
10लड़ मत।
11मत चल।
12छत पर चल।
13उठ अब।
14मत कर।
15कल पर चढ़।
16नल तक चल।
17जल रख अब।
18यश घर चल।
19हठ मत कर।
20रथ पर मत चल।

ये थे कुछ दो अक्षर के वाक्य जों आपके बच्चे को उनके गृह कार्य को पूरा करने में मदद करेंगे। इसके साथ ही अगर वे निरंतर प्रयास करे तो ऊपर के दो अक्षर के शब्दों से बच्चे अपने मन से और वाक्यों को बना सकते है।

Conclusion :-

हमने आपको 300+ दो अक्षर वाले शब्द (Two Letter Words in Hindi) के नाम बताने का प्रयत्न किया और आशा करते है इस लेख से आपको उचित जानकारी मिल गयी होंगी। अगर आप बच्चों से जुड़े ऐसे और सवालों का जवाब चाहते है तो हमारे वेबसाइट से जुड़े रहिये क्योकि यहाँ पर डेली ऐसे लेख तैयार किये जाते है।

इस तरह के रोचक जानकारी को पाने के लिए आप हमे टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते है ।

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

READ MORE ON OYESONAM

Leave a Reply