10 Lines on Importance Of Trees In Hindi – पेड़ों का महत्व 10 लाइन

आज के अपने इस पोस्ट में (10 lines on Importance of Trees in Hindi)के बारे में बतायेगे । पेड़ हमारे जीवन में क्या महत्व रखते है इस विषय पर , आज का मेरा ये पोस्ट आपको जानकरी देगा । बहुत बार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को ट्री पर निबंध भी लिखने को मिलता है । मेरा ये पोस्ट में दी गई जानकारी को आप अपने निंबध में लिख सकते है । ped ka mahatva ,, importance of trees essay in hindi ,

10 Lines On Importance Of Trees In Hindi – Ped ka Mahatva

पेड़ खुदरत का दिया हुआ एक ऐसा उपहार , जो की बेशकीमती होता है । इस पोस्ट में हम आपको पेड़ के महत्व (ped ka mahatva) के बारे में बतायेगे । बिना पेड़ के मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है । जैसा हम सब ही जानते है पेड़ हमें ऑक्सीजन और भोजन दोनों जीवन के मुख्य घटक को प्रदान करते है ।

10 Lines On Importance Of Trees In Hindi
Ped ka Mahatva – importance of trees in hindi
1पेड़ जो की प्रकृति का सुंदर और खूबसूरत और बहुत बड़ा वरदान है।
2पेड़ से हम सभी को अनेक तरह के फल, फूल, लकड़ी और प्राण वायु ऑक्सीजन भी मिलती है।
3वृक्ष जो की कुदरत का संतुलन को बनाये रखते हैं। 
4पेड़ जो की धरती के तापमान को नियंत्रित करने में मददगार होते है ।
5वृक्ष जो प्रकृति के खास उपहार जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है , हवा को शुद्ध और साफ़ रखने में मदद करते हैं।
6पेड़ हम सभी के लिए हानिकारक कार्बनडाई ऑक्ससाइड को अवशोषित करते है और शुद्ध ऑक्सीजन देते है। जिसको हम सभी साँस लेते है । अगर पेड़ कार्बनडाई ऑक्ससाइड को अवशोषित नहीं करते तो क्या हम सभी लोग साँस ले पाते ।
7पेड़ -पौधे हमारे भूमि को उपजाऊ बनाते हैं।  जो की हमारे खेती करने के लिए बहुत जरुरी है । बंज़र भूमि पर खेती नहीं हो सकती है ।
8पक्षी के लिए पेड़ अपने घर जैसे होते है , पक्षी अपने घौंसले पेड़ों पर ही बनाते हैं। 
9पेड़ -पौधे जो की वर्षा लाने में जरुरी योगदान देते हैं।  जिसके कारण धरती का तापमान में संतुलन बना रहता है ।
10पेड़ पौधे से अनेक तरह की दवाई बनाई जाती है , जिनके इस्तेमाल करके हम सभी को स्वस्थ होने की अनुभूति होती है ।
10 Lines On Importance Of Trees In Hindi

Importance of Trees Essay in Hindi – Uses of trees in hindi

1बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना भी नहीं किया जा सकता , जो की हम सभी को पेड़ो से मिलता है । ये कुदरत के तरफ से सभी के लिए वरदान होते है पेड़ ।
2इस धरती पर अनेक ऐसे पेड़ है जिनको हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार पूजनीय होते है , जिनकी पूजा की जाती है ।
3बहुत से लोग पेड़ों को सजावट के रूप में भी उपयोग में लाते है ।
4ये कुदरत का एक अनमोल उपहार है जो हमरे जीवन के लिए जरुरी होते है ।
5पेड़ से हम सभी को अनेक तरह के फल और सब्जिया भी मिलती है , जिनका सेवन हम सभी लोग अपने डेली के जीवन के करते है ।
6पेड़ जो की वायुमंडल में मौजूद ज़हरीली गैसे ग्रहण कर लेता हैं।
7पेड़ों से ही ओजोन परत बची हुई है।
8पेड़ जो की हम सभी के प्रकृति को साफ़, सुंदर, स्वच्छ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं।
9पेड़ जो की पर्यावरण के चक्र को बनाये रखने में मददगार होते है , जिस कारण से वर्षा होती है ।
10गर्मियों के दिनों में पेड़ हम सभी को छाया देते है , जो की हम सभी को तेज़ दूप से बचने में मदद मिलती है ।
10 lines on trees for class 3

इतना सब कुछ होने के बाद भी बहुत से लोग जो की अपने मतलब के कारण कुदरत के दिए गए इस अनमोल उपहार को काट रहे है , जो की सही नहीं है , पेड़ हम सभी के जीवन के लिए जरुरी होते है , इनकी रक्षा करनी चाहिए । क्योकि ये कुदरत के अनमोल उपहार है , पेड़ो से मिलने वाले अनेक तरह के लाभ भी है । कृपया पेड़ काटने से पहले हजार बार सोचे , बिना इसके ऑक्सीजन कैसे मिलेगा ।

Importance Of Trees in Hindi

पेड़ के महत्व – पेड़ हमे भोजन और ऑक्सीजन दोनों देता है , पेड़ जो की कुदरत का उपहार है , पेड़ से हमे अनेक तरह के दवा , लकड़ी , अनेक तरह के फल , उपयोगी फूल , मिलते है । पेड़ अनेक तरह के पक्षी का घर भी होता है ।

भारत के संस्कृति के अनुसार पेड़ की पूजा भी की जाती है । पेड़ का सामाजिक महत्व के साथ ही साथ सांस्कृतिक महत्व भी है । भारत के अनेक पुराणी धर्म ग्रन्थ में पेड़ को पूजनीय और पवित्र मना गया है । पेड़ जो की हमारे आस पास के हवा को साफ़ रखते है । हमें पेड़ को और अधिक से अधिक मात्रा में लगाना चाहिए , बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में पेड़ हमारी मदद करते है । हमें पेड़ को काटना नहीं चाहिए , बल्कि नए नए पेड़ को लगाना चाहिए ।

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में पेड़ के उपयोगिता / 10 Lines On Importance Of Trees In Hindi , पेड़ के ऊपर निबंध लिखा / 10 Line On Tree , आशा करते है अपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा , पोस्ट को शेयर भी जरूर करे ।

Read More …..

Leave a Reply