आज के अपने इस पोस्ट में (10 lines on Importance of Trees in Hindi)के बारे में बतायेगे । पेड़ हमारे जीवन में क्या महत्व रखते है इस विषय पर , आज का मेरा ये पोस्ट आपको जानकरी देगा । बहुत बार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को ट्री पर निबंध भी लिखने को मिलता है । मेरा ये पोस्ट में दी गई जानकारी को आप अपने निंबध में लिख सकते है । ped ka mahatva ,, importance of trees essay in hindi ,
Table of Contents
10 Lines On Importance Of Trees In Hindi – Ped ka Mahatva
पेड़ खुदरत का दिया हुआ एक ऐसा उपहार , जो की बेशकीमती होता है । इस पोस्ट में हम आपको पेड़ के महत्व (ped ka mahatva) के बारे में बतायेगे । बिना पेड़ के मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है । जैसा हम सब ही जानते है पेड़ हमें ऑक्सीजन और भोजन दोनों जीवन के मुख्य घटक को प्रदान करते है ।

1 | पेड़ जो की प्रकृति का सुंदर और खूबसूरत और बहुत बड़ा वरदान है। |
2 | पेड़ से हम सभी को अनेक तरह के फल, फूल, लकड़ी और प्राण वायु ऑक्सीजन भी मिलती है। |
3 | वृक्ष जो की कुदरत का संतुलन को बनाये रखते हैं। |
4 | पेड़ जो की धरती के तापमान को नियंत्रित करने में मददगार होते है । |
5 | वृक्ष जो प्रकृति के खास उपहार जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है , हवा को शुद्ध और साफ़ रखने में मदद करते हैं। |
6 | पेड़ हम सभी के लिए हानिकारक कार्बनडाई ऑक्ससाइड को अवशोषित करते है और शुद्ध ऑक्सीजन देते है। जिसको हम सभी साँस लेते है । अगर पेड़ कार्बनडाई ऑक्ससाइड को अवशोषित नहीं करते तो क्या हम सभी लोग साँस ले पाते । |
7 | पेड़ -पौधे हमारे भूमि को उपजाऊ बनाते हैं। जो की हमारे खेती करने के लिए बहुत जरुरी है । बंज़र भूमि पर खेती नहीं हो सकती है । |
8 | पक्षी के लिए पेड़ अपने घर जैसे होते है , पक्षी अपने घौंसले पेड़ों पर ही बनाते हैं। |
9 | पेड़ -पौधे जो की वर्षा लाने में जरुरी योगदान देते हैं। जिसके कारण धरती का तापमान में संतुलन बना रहता है । |
10 | पेड़ पौधे से अनेक तरह की दवाई बनाई जाती है , जिनके इस्तेमाल करके हम सभी को स्वस्थ होने की अनुभूति होती है । |
Importance of Trees Essay in Hindi – Uses of trees in hindi
1 | बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना भी नहीं किया जा सकता , जो की हम सभी को पेड़ो से मिलता है । ये कुदरत के तरफ से सभी के लिए वरदान होते है पेड़ । |
2 | इस धरती पर अनेक ऐसे पेड़ है जिनको हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार पूजनीय होते है , जिनकी पूजा की जाती है । |
3 | बहुत से लोग पेड़ों को सजावट के रूप में भी उपयोग में लाते है । |
4 | ये कुदरत का एक अनमोल उपहार है जो हमरे जीवन के लिए जरुरी होते है । |
5 | पेड़ से हम सभी को अनेक तरह के फल और सब्जिया भी मिलती है , जिनका सेवन हम सभी लोग अपने डेली के जीवन के करते है । |
6 | पेड़ जो की वायुमंडल में मौजूद ज़हरीली गैसे ग्रहण कर लेता हैं। |
7 | पेड़ों से ही ओजोन परत बची हुई है। |
8 | पेड़ जो की हम सभी के प्रकृति को साफ़, सुंदर, स्वच्छ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं। |
9 | पेड़ जो की पर्यावरण के चक्र को बनाये रखने में मददगार होते है , जिस कारण से वर्षा होती है । |
10 | गर्मियों के दिनों में पेड़ हम सभी को छाया देते है , जो की हम सभी को तेज़ दूप से बचने में मदद मिलती है । |
इतना सब कुछ होने के बाद भी बहुत से लोग जो की अपने मतलब के कारण कुदरत के दिए गए इस अनमोल उपहार को काट रहे है , जो की सही नहीं है , पेड़ हम सभी के जीवन के लिए जरुरी होते है , इनकी रक्षा करनी चाहिए । क्योकि ये कुदरत के अनमोल उपहार है , पेड़ो से मिलने वाले अनेक तरह के लाभ भी है । कृपया पेड़ काटने से पहले हजार बार सोचे , बिना इसके ऑक्सीजन कैसे मिलेगा ।
Importance Of Trees in Hindi
पेड़ के महत्व – पेड़ हमे भोजन और ऑक्सीजन दोनों देता है , पेड़ जो की कुदरत का उपहार है , पेड़ से हमे अनेक तरह के दवा , लकड़ी , अनेक तरह के फल , उपयोगी फूल , मिलते है । पेड़ अनेक तरह के पक्षी का घर भी होता है ।
भारत के संस्कृति के अनुसार पेड़ की पूजा भी की जाती है । पेड़ का सामाजिक महत्व के साथ ही साथ सांस्कृतिक महत्व भी है । भारत के अनेक पुराणी धर्म ग्रन्थ में पेड़ को पूजनीय और पवित्र मना गया है । पेड़ जो की हमारे आस पास के हवा को साफ़ रखते है । हमें पेड़ को और अधिक से अधिक मात्रा में लगाना चाहिए , बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में पेड़ हमारी मदद करते है । हमें पेड़ को काटना नहीं चाहिए , बल्कि नए नए पेड़ को लगाना चाहिए ।
निष्कर्ष –
आज के अपने इस पोस्ट में पेड़ के उपयोगिता / 10 Lines On Importance Of Trees In Hindi , पेड़ के ऊपर निबंध लिखा / 10 Line On Tree , आशा करते है अपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा , पोस्ट को शेयर भी जरूर करे ।
Read More …..
- Follow on Google News
- Sardi Ke Mausam Par Nibandh
- Trees Name Hindi And English – पेड़ के नाम हिंदी और इंग्लिश में
- 10 Lines On Butterfly In Hindi । तितली पर दस पंक्तियाँ
- इन्टरनेट पर निबंध (2023)– Essay on Internet In Hindi
- Essay on Peacock in Hindi – मोर पर निबंध
- Nari Shiksha Par Nibandh – नारी शिक्षा पर निबंध