10 Lines on Butterfly in Hindi । तितली पर दस पंक्तियाँ

आज के अपने इस पोस्ट में 10 Lines On Butterfly In Hindi/10 SENTENCES  ABOUT BUTTERFLY – के बारे में जानेगे । बहुत से छोटे क्लास जैसे की क्लास 5 के नीचे के बच्चो को कभी कभी तितली पर 10 लाइन लिखने के बारे में होमवर्क मिल जाता है । मेरा ये पोस्ट आपकी जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगा ।

10 Lines On Butterfly In Hindi
10 Lines On Butterfly In Hindi

आशा करेंगे की मेरा ये छोटा पोस्ट आपकी जानकरी बढ़ने में मदद करे। तितली उड़ी बस में चढ़ी ये कविता हम सभी ने अपने बच्चपन में सुना होगा । आज भी छोटे बच्चे इस कविता को पढ़ते है ।

10 LINES ON BUTTERFLY IN HINDI – Butterfly In Hindi

चलिए जाने तितली (Butterfly In Hindi) के विषय में कुछ रोचक जानकरी ।

1- भारत में लगभग कुल मिलाकर 1500- अलग तरह की तितलियाँ पाई जाती है । दुनिया के लगभग सभी देशो में तितलियाँ पाई जाती है ।

2- तितली को अगर आप मौका देंगे तो ये आपका खून , आँसू के साथ ही साथ आपके पसीना को भी पी सकती है ।

3- तितली जो की आर्थ्रोपोडा संघ के इन्सेक्टा वर्ग लेपीडोप्टेरा गण की रोपैलोसेरा कीट होती है , जो मुख्य रूप से फूलो के रस का सेवन करती है ।

4- तितली के कुल मिलाकर चार ही पंख होते है ।

5- तितली जो की दिखने में बहुत ही खूबसूरत होती है , लेकिन क्या आप जानते है की तितली की देखने और सुगने की शक्ति बहुत अधिक होती है । जिससे वो काफी दूर से फूलो की खुसबू को सूंघ सकती है ।

6- तितली की जीवन अवधि अधिक से अधिक लगभग 1 साल तक होती है , और कम से कम एक सप्ताह तक भी हो सकती है ।

7 – तितली की उड़ने की गति 15 KM/HR तक की होती है । जो की कभी कभी 16 KM/HR तक भी हो सकती है ।

8 – साल 1912 से पहले तितली को बिना कान का माना जाता था , लेकिन साल 1912 में वैज्ञानिको ने साबित किया की तितली के कान होते है ।

9- तितलियों जिसमे सूड जैसा अंग होता है, जिसकी सहायता से ही वे फूलों का पराग चूसती रहती है ।

10 – एक तितली में कुल चार पंख , चार पैर , और आंखे दो होती है ।

11- मादा तितली जो की चिकने पदार्थ के साथ अंडे देती है ।

12 – तितली के पंख के आर पार भी देखा जा सकते है । एक तितली में कुल चार पंख होते है ।

13- दुनिया के सबसे बढ़ी तितली में कुल 12 पंख होते है ।

14- दुनिया की सबसे बड़ी तितली 12INCH और सबसे छोटी तितली आधे इंच की होती है ।

15- अमेज़ॉन के जंगल की तितलियाँ कछुवा के आंसू को पीती है जिसका मुख्य कारण उनके शरीर में सोडियम की कमी का होना होता है ।

16 – तितली किसी भी चीज़ का स्वाद अपने पैरो से लेती है ।

17 – तितली हमेशा पत्ती के ऊपर ही अंडा देती है ।

18 – तितलियों के शरीर का खून ठंढा होता है , ये तब ही उड़ती है जब इनके शरीर के TEMP 29 डिग्री से अधिक होता है ।

19 – तितलियाँ जिनके आँखों में 6000 तक लेंस होती है , जिसकी मदद से तितली उल्ट्रावॉइलेट किरणों को भी देख सकती है ।

20- अलग अलग वेबसाइट के अनुसार तितली का वजन 50 ग्राम से 53 ग्राम का होता है।

People Also Ask :-

Q1- तितलियों का वजन कितना होता है?

ans- अलग अलग वेबसाइट के अनुसार तितली का वजन 50 ग्राम से 53 ग्राम का होता है।

Q2-तितलियों के कितने पैर होते हैं?

Ans- तितली के पास तीन जोड़ी सन्धियुक्त पैर होते हैं ।


निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में 10 Lines On Butterfly In Hindi (Butterfly In Hindi)तितली के विषय में रोचक जानकारी दिया , आशा करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे । इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के जुड़े हमसे गूगल न्यूज़ और टेलीग्राम चैनल पर —-

आशा करते है ये पोस्ट (Butterfly In Hindi) आपकी जानकरी को बढ़ाने में मदद करेगा । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

Read More On Oye sonam

Leave a Reply