आज के अपने इस पोस्ट में 10 Lines On Butterfly In Hindi/10 SENTENCES ABOUT BUTTERFLY – के बारे में जानेगे । बहुत से छोटे क्लास जैसे की क्लास 5 के नीचे के बच्चो को कभी कभी तितली पर 10 लाइन लिखने के बारे में होमवर्क मिल जाता है । मेरा ये पोस्ट आपकी जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगा ।
आशा करेंगे की मेरा ये छोटा पोस्ट आपकी जानकरी बढ़ने में मदद करे। तितली उड़ी बस में चढ़ी ये कविता हम सभी ने अपने बच्चपन में सुना होगा । आज भी छोटे बच्चे इस कविता को पढ़ते है ।
Table of Contents
10 LINES ON BUTTERFLY IN HINDI – Butterfly In Hindi
चलिए जाने तितली (Butterfly In Hindi) के विषय में कुछ रोचक जानकरी ।
1- भारत में लगभग कुल मिलाकर 1500- अलग तरह की तितलियाँ पाई जाती है । दुनिया के लगभग सभी देशो में तितलियाँ पाई जाती है ।
2- तितली को अगर आप मौका देंगे तो ये आपका खून , आँसू के साथ ही साथ आपके पसीना को भी पी सकती है ।
3- तितली जो की आर्थ्रोपोडा संघ के इन्सेक्टा वर्ग लेपीडोप्टेरा गण की रोपैलोसेरा कीट होती है , जो मुख्य रूप से फूलो के रस का सेवन करती है ।
4- तितली के कुल मिलाकर चार ही पंख होते है ।
5- तितली जो की दिखने में बहुत ही खूबसूरत होती है , लेकिन क्या आप जानते है की तितली की देखने और सुगने की शक्ति बहुत अधिक होती है । जिससे वो काफी दूर से फूलो की खुसबू को सूंघ सकती है ।
6- तितली की जीवन अवधि अधिक से अधिक लगभग 1 साल तक होती है , और कम से कम एक सप्ताह तक भी हो सकती है ।
7 – तितली की उड़ने की गति 15 KM/HR तक की होती है । जो की कभी कभी 16 KM/HR तक भी हो सकती है ।
8 – साल 1912 से पहले तितली को बिना कान का माना जाता था , लेकिन साल 1912 में वैज्ञानिको ने साबित किया की तितली के कान होते है ।
9- तितलियों जिसमे सूड जैसा अंग होता है, जिसकी सहायता से ही वे फूलों का पराग चूसती रहती है ।
10 – एक तितली में कुल चार पंख , चार पैर , और आंखे दो होती है ।
11- मादा तितली जो की चिकने पदार्थ के साथ अंडे देती है ।
12 – तितली के पंख के आर पार भी देखा जा सकते है । एक तितली में कुल चार पंख होते है ।
13- दुनिया के सबसे बढ़ी तितली में कुल 12 पंख होते है ।
14- दुनिया की सबसे बड़ी तितली 12INCH और सबसे छोटी तितली आधे इंच की होती है ।
15- अमेज़ॉन के जंगल की तितलियाँ कछुवा के आंसू को पीती है जिसका मुख्य कारण उनके शरीर में सोडियम की कमी का होना होता है ।
16 – तितली किसी भी चीज़ का स्वाद अपने पैरो से लेती है ।
17 – तितली हमेशा पत्ती के ऊपर ही अंडा देती है ।
18 – तितलियों के शरीर का खून ठंढा होता है , ये तब ही उड़ती है जब इनके शरीर के TEMP 29 डिग्री से अधिक होता है ।
19 – तितलियाँ जिनके आँखों में 6000 तक लेंस होती है , जिसकी मदद से तितली उल्ट्रावॉइलेट किरणों को भी देख सकती है ।
20- अलग अलग वेबसाइट के अनुसार तितली का वजन 50 ग्राम से 53 ग्राम का होता है।
People Also Ask :-
Q1- तितलियों का वजन कितना होता है?
ans- अलग अलग वेबसाइट के अनुसार तितली का वजन 50 ग्राम से 53 ग्राम का होता है।
Q2-तितलियों के कितने पैर होते हैं?
Ans- तितली के पास तीन जोड़ी सन्धियुक्त पैर होते हैं ।
निष्कर्ष –
आज के अपने इस पोस्ट में 10 Lines On Butterfly In Hindi (Butterfly In Hindi)तितली के विषय में रोचक जानकारी दिया , आशा करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे । इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के जुड़े हमसे गूगल न्यूज़ और टेलीग्राम चैनल पर —-
आशा करते है ये पोस्ट (Butterfly In Hindi) आपकी जानकरी को बढ़ाने में मदद करेगा । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!
FOLLOW US :-
Read More On Oye sonam