1 Lakh Mein Kitne Zero Hote Hain (जाने कितना जीरो होता है १ लाख में)

Rating: 5 out of 5.

नमस्ते दोस्तों कैसे हो आप सभी ?? क्या आप जानते है (1 Lakh Mein Kitne Zero Hote Hain) ??? आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगे Lakh mein kitne zero hote hain के बारे में ।

1 Lakh Mein Kitne Zero Hote Hain
1 Lakh Mein Kitne Zero Hote Hain : Lakh mein kitne zero hote hain

आज के समय में भी बहुत से ऐसे बच्चे है जिनको नहीं मालूम आखिर एक लाखमें कितने जीरो होते है (Lakh mein kitne zero hote hain) , या सच कहु तो ऐसा भी होता है उन्हें मालूम होने के बाद भी वो कन्फ्यूज्ड हो जाते है आखिर एक लाख में कितने जीरो होते है ?

इस कारण से ही आज में ये पोस्ट लेकर आया हु , जिससे आप सभी को इस बात की पूरी जानकरी मिल सके आखिर एक लाख में कितने जीरो होते है ।

आज के समय में 1 लाख रुपए लगभग 10 में 4 लोग के पास होता है , आज से कुछ साल पहले तक 1 लाख रुपए की कीमत आज के 1 करोड़ के बराबर थी । लेकिन आज उतनी नहीं है ।


1 Lakh Mein Kitne Zero Hote Hain – Lakh mein kitne zero hote hain

अब इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए बताते है की आखिर एक लाख (ek lakh mein kitne zero hote hain) में कितना जीरो होता है ।

आपको बता दे की एक लाख में कुल 5 जीरो होते है । आप एक लाख को ऐसे लिख सकते है 100000 , वैसे ही आप दस हजार को 10000 और हजार को 1000 लिख सकते है और सौ को 100 ऐसे लिख सकते है ।

अब तो आपको ये समझ में आ गया होगा की एक लाख में कितने जीरो होते है । सबसे महत्वपूर्ण बात है लाख की संख्या में 5 जीरो का होना , जैसे 1 लाख में 5 जीरो होते है ।

अब कुछ सोचेंगे की 5 लाख में कितने जीरो होते है ? उनको बता दू , जीरो की संख्या 5 ही होगी लाख के लिए , जैसे 7 लाख में भी 5 जीरो होगा , 4 लाख में भी 5 जीरो होगा ।

कुछ लोग दस लाख को मिलियन बोलते है , चलिए अब आपको बता दू की 1 मिलियन में कितने जीरो होते है ।

1 मिलियन में कितने जीरो होते है ??

आपको बता दू की एक मिलियन में 6 जीरो होते है । आपको बता दे की एक लाख में कुल 5 जीरो होते है । वैसे ही एक मिलियन में कुल 6 जीरो होते है और आप 1 मिलियन को 1000000 के रूप में लिख सकते है । जैसे आप एक लाख को ऐसे लिख सकते है 100000 , वैसे ही आप दस हजार को 10000 और हजार को 1000 लिख सकते है और सौ को 100 ऐसे लिख सकते है ।

1 बिलियन में जीरो होते है

आपको बता दू की एक बिलियन में कुल 9 जीरो होते है । 1 बिलियन को आप 1000000000 के रूप में लिख सकते है । जैसे की हमने जाना की एक मिलियन में 6 जीरो होते है । आपको बता दे की एक लाख में कुल 5 जीरो होते है । वैसे ही एक मिलियन में कुल 6 जीरो होते है और आप 1 मिलियन को 1000000 के रूप में लिख सकते है । जैसे आप एक लाख को ऐसे लिख सकते है 100000 , वैसे ही आप दस हजार को 10000 और हजार को 1000 लिख सकते है और सौ को 100 ऐसे लिख सकते है ।


People also ask :-

Q1 – 1 लाख में कितने अंक होते हैं?

ANS- एक लाख में 5 जीरो होते है। एक लाख को अंको में इस तरह लिखा जाता है – 1,00,000.

Q2 – 2 लाख में कितने जीरो होते हैं?

ANS – 2 लाख में 5 जीरो होते है। 2 लाख को अंको में इस तरह लिखा जाता है – 2,00,000.

Q3 – एक लाख कैसे लिखते हैं?

ANS- एक लाख को अंको में इस तरह लिखा जाता है – 1,00,000.

Q4 – 5 लाख में कितने जीरो होते हैं?

ANS-5 लाख में 5 जीरो होते है। 5 लाख को अंको में इस तरह लिखा जाता है – 5,00,000.


निष्कर्ष

आप सभी को ये पोस्ट पढ़ के पूरा जानकरी मिला होगा । इस पोस्ट में मैंने आपको 1 लाख में कितना जीरो (1 Lakh me kitne zero hote hai ) होता है के बारे में बताया , इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको नई जानकारी मिला होगा ।


FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

मुझे उम्मीद hai की ये पोस्ट पढ़ के आप जीरो कितने होते है 1 लाख में या 1 मिलियन में या 1 बिलियन में कितने जीरो होते है को समझ गए होंगे । इस पोस्ट को शेयर जरूर करे ।

पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से आपका धन्यवाद !!!!


READ MORE ON OYE SONAM —-

Leave a Reply