Essay on Internet In Hindi : इन्टरनेट पर निबंध : इंटरनेट एक आधुनिक चीज है जिसने मानव जीवन को बेहतर बनाया है।
आज के समय में इंटरनेट लोगो की जरूरत बन गई है , बिना इसके एक दिन भी गुजार पाना सम्भव नहीं है , आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको इंटरनेट के ऊपर nibhnd बतायेगे जो की क्लास २ , क्लास ३ , क्लास ४, क्लास ५ के बच्चो के उपयोगी साबित होगा , साथ साथ उनके जानकरी को बढ़ाने वाला भी होगा।
Table of Contents
इन्टरनेट पर निबंध 300 शब्दों में : Essay on Internet In Hindi 300 words

आज के समय में इंटरनेट लोगो की जरूरत बन गई है , बिना इसके एक दिन भी गुजार पाना सम्भव नहीं है , आज के अपने ऐसी गुण के कारण ही इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो यूजर की संख्या लाखो और करोडो में है। आज के समय में पूरी दुनिया इंटरनेट के माध्यम से आपस में जुडी हुए है।
इंटरनेट का उपयोग मानव जीवन के बहुत से चीज़ो को बहुत ही अधिक सरल और आसान बना दिया है। इस कारण ही इंटरनेट बहुत ही उपयोगी और सुविधा जनक साबित हो रहा है मानव जाती के लिए।
इंटरनेट के लाभ
अब अगर बात करे इंटरनेट के लाभ के विषय में , इसके इस्तेमाल की सबसे बड़ा लाभ यह है की सूचना का आदान प्रदान ,बहुत अच्छे से होता है ,यदि किसी भी चीज़ या विषय के बारे में आपको जानना होता है तो आप किसी भी सर्च इंजन याहू , गूगल , बिंग किसी में भी अपनी जिगयासा को सर्च कर सकते है , और अपनी जरूरत के अनुरूप जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
अनेक विषय , अपनी जरूरत के अनुरूप जानकारी प्राप्त कर सकते है इंटरनेट के इस्तेमाल से , आप अपनी रूचि के अनुरूप किसी भी फील्ड के विषय के ऊपर जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
किसी से सम्पर्क करने के साधन के रूप में आज के समय में इंटरनेट पर सोशल मीडिया जैसे अनेक उपयोगी साधन का इस्तेमाल करते एक दूसरे से सम्पर्क कर सकते है।
आज के समय करोड़ो और अरबो के संख्या में इंटरनेट के इस्तेमाल करने वाले यूजर है जो किसी न किसी रूप में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है।
इंटरनेट के नुकसान
जैसे सभी चीज़ो के बहुत अधिक इस्तेमाल के कुछ न कुछ नुकसान जरूर होता है , उसी तरह से इंटरनेट के इस्तेमाल के भी कुछ नुकसान है , खास कर युवा दोस्तों को इसकी आदत लग जाती है। किसी भी चीज़ की आदत लग जाना बहुत ही अधिक हानिकारक साबित होता है , युवाओ के इसके आदत उनके पढाई के नुकसान-धायक होता है। युवाओ की शिक्षा खराब हो जाती है जो उनके भविष्य के हानिकारक होता है।
10 lines Essay on Internet In Hindi
- आज के समय में इटरनेट बहुत उपयोगी है।
- इंटरनेट ने मानव जीवन में बहुत ही अधिक सरलता लाया है।
- इसके इस्तेमाल से आज के समय में शिक्षा बहुत ही सुगम हो गई है।
- मनुष्य के जीवन में इंटरनेट ने बहुत बड़े बदलाव लाया है।
- भारत में इंटरनेट बहुत सस्ता है।
- इसके इस्तेमाल से आप अपनी रूचि के कोई भी चीज़ सिख सकते है।
- आप वीडियो पोस्ट या इमेज किसी भी माध्यम से शिक्षा ले सकते है इसके इस्तेमाल करते हुए।
- इंटरनेट पर बहुत से वेबसाइट होते है , हर वेबसाइट में आपको कुछ न कुछ अलग सिखने को मिलता है।
- इसका अधिक इस्तेमाल के बहुत से नुकसान भी है।
- किसी भी तरह के सुचना तक इंटरनेट के माध्यम से पहुंचना बहुत ही आसान हो गया है।
अंतिम कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में
आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको इन्टरनेट पर निबंध – Essay on Internet In hindi के बारे में जानकरी दिया , उम्मीद करते है ये पोस्ट आपके जानकारी को बढ़ाने वाला होगा।
पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे।
इस पोस्ट पर अपना विचार रखने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!!!!!
Read More : –
- 50 Water Animals Name in Hindi and English With Picture List
- Nari shiksha Par Nibandh {2022}
- Parts of Body Name Hindi and English [2022]
- 10 Lines About Parrot in Hindi {2022}